आप नेता आतिशी ने सीलमपुर में सद्भावना कांवड़ शिविर का किया उद्घाटन, बताया गंगा-जमुनी तहजीब का प्रतीक

सीलमपुर का यह सद्भावना कांवड़ शिविर गंगा-जमुनी तहजीब का प्रतीक है. एक तरफ जहां देश में नफरत की राजनीति करने वाले लोग हैं तो दूसरी तरफ सीलमपुर में 1994 से भाईचारा का संदेश देता यह शिविर है जो मुस्लिम भाइयों द्वारा लगातार लगाया जाता है. मुस्लिम भाइयों ने शिव भक्तों को विदा कर संदेश दिया कि, मजहब दीवार नहीं, दिलों को जोड़ने वाला पुल बनाता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फाइल फोटो
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने सीलमपुर के वेलकम पुल पर कांवड़ शिविर का उद्घाटन किया
  • यह कांवड़ शिविर 1994 से मुस्लिम समुदाय द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जो भाईचारे और सद्भावना का संदेश देता है
  • आतिशी ने कहा कि दिल्ली में कांवड़ यात्रा का भव्य आयोजन आम आदमी पार्टी की सरकार के दौरान शुरू हुआ और इसे शानदार सुविधाएं मिलीं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र के वेलकम पुल पर कांवड़ शिविर का उदघाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांवड़ शिविर का आयोजन बहुत खास होता है. सीलमपुर का यह सद्भावना कांवड़ शिविर गंगा-जमुनी तहजीब का प्रतीक है. एक तरफ जहां देश में नफरत की राजनीति करने वाले लोग हैं तो दूसरी तरफ सीलमपुर में 1994 से भाईचारा का संदेश देता यह शिविर है जो मुस्लिम भाइयों द्वारा लगातार लगाया जाता है. मुस्लिम भाइयों ने शिव भक्तों को विदा कर संदेश दिया कि, मजहब दीवार नहीं, दिलों को जोड़ने वाला पुल बनाता है. "आप" की सरकार के दौरान दस सालों तक तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में कावड़ियों को शानदार सुविधाएं मुहैया कराई और तभी से दिल्ली में कांवड़ यात्रा का भव्य आयोजन किया जाने लगा.

उन्होंने सावन के महीने की सबको बधाई देते हुए कहा कि सीलमपुर का यह सद्भावना कांवड़ शिविर गंगा जमुनी तहजीब का प्रतीक है. जब हम बच्चे थे तो हमें यह पता ही नहीं होता था कि हम पड़ोस में जिसके घर जा रहे हैं, वो हिन्दू है या मुसलमान है. हम साथ में दीवाली भी मनाते थे और ईद भी. यही दिल्ली और हमारे देश की संस्कृति है, जहां पर हर धर्म, और अलग अलग भाषा बोलने वाले लोग साथ रहते हैं लेकिन यह भी सच्चाई है कि कुछ लोग धर्म की राजनीति कर रहे हैं और अलग अलग धर्मों के लोगों को लड़ाने की कोशिश की जा रही है. 

आतिशी ने कहा कि यह सद्भावना कैंप देश में गंदी राजनीति करने वालों को आईना दिखा रहा है कि तुम हमे कितना भी लड़वाने की कोशिश करो, इस देश के हर धर्म के लोग एक है. "आप" विधायक चौधरी ज़ुबैर अहमद और उनके साथियों द्वारा वर्षों से लगाए जा रहे इस कांवड़ शिविर में एक भाव दिख रहा है कि मज़हब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना. जब एक मुस्लिम भाई शिवभक्त को हाथ जोड़कर जल चढ़ाने के लिए यहां से विदा करता है, तो वहां सिर्फ़ सेवा ही नहीं, बल्कि भारत की असली रूह बसती है. यही है हमारा भारत, जहां मजहब दीवार नहीं, दिलों को जोड़ने वाला पुल बनाता है.

Advertisement

नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि इस शानदार पहल के लिए मैं सभी दिल्लीवासियों की तरफ से विधायक चौधरी ज़ुबैर एवं उनके सभी साथियों को बधाई देती हूं. देश में गंगा जमुनी की यह तहजीब बनी रहनी चाहिए.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines: Patna Paras Hospital Firing | Himachal Landslides | Iran Pays Tribute To Sholay