आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली को 12 जोन में बांटा है और चार वरिष्ठ नेताओं को तीन-तीन जोन की जिम्मेदारी दी है. पार्टी ने एक बयान में शनिवार को यह जानकारी दी. बयान के अनुसार ये चारों नेता अपने जोन के पार्षदों के साथ समन्वय करेंगे, बैठकें करेंगे और स्थानीय निवासियों की समस्याओं को समझने के लिए अपने-अपने क्षेत्रों का दौरा करेंगे.
शनिवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार 12 जोन सिविल लाइन्स, रोहिणी, नजफगढ़, नरेला, केशवपुरम, पश्चिमी जोन, सदर, करोल बाग, शाहदरा उत्तर, मध्य, दक्षिण और शाहदरा दक्षिण हैं.
‘आप' ने राष्ट्रीय राजधानी में नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से सत्ता छीनने के कुछ दिन बाद यह कदम उठाया है. अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी ने 250 वार्ड में से 134 पर जीत हासिल की, जबकि भाजपा ने 104 वार्ड जीते.
‘आप' नेता आदिल खान सिविल लाइंस, रोहिणी और नजफगढ़ के प्रभारी होंगे जबकि सौरभ भारद्वाज नरेला, केशवपुरम और पश्चिम क्षेत्र की निगरानी करेंगे.
बयान के अनुसार सदर, करोल बाग और शाहदरा उत्तर की जिम्मेदारी दुर्गेश पाठक और मध्य, दक्षिण और शाहदरा दक्षिण की जिम्मेदारी आतिशी के पास होगी.
इसमें कहा गया है, ‘‘एक व्यक्ति के लिए सभी पार्षदों के साथ समन्वय करना संभव नहीं था और इसलिए जिम्मेदारी अब चार लोगों के बीच बांट दी गई है. सभी पार्षद ‘आप' के इन चार वरिष्ठ नेताओं के सीधे संपर्क में रहेंगे और अपने क्षेत्रों की समस्याओं के समाधान में उनका सहयोग लेंगे.''
बयान के अनुसार ये वरिष्ठ नेता पार्षदों के संबंध में रिपोर्ट तैयार करेंगे, जिसके आधार पर उन्हें समितियों में शामिल करने का निर्णय लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें -
-- दिल्ली: MCD चुनाव जीतने वाले कांग्रेस के 2 नवनिर्वाचित पार्षद आम आदमी पार्टी में शामिल
-- बीजेपी और AAP ने एक-दूजे पर लगाया पार्षदों की खरीद-फरोख्त का आरोप