बीजेपी मंत्री कपिल मिश्रा के कांवड़‍ियों पर किए दावे पर भड़के आम आदमी पार्टी के सौरभ भारद्वाज, लगाया बड़ा आरोप 

आम आदमी पार्टी (आप) के दिल्‍ली प्रदेश अध्‍यक्ष सौरभ भारद्वाज ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आरोप लगाया है कि पार्टी दिल्ली में साम्प्रदायिक दंगा पैदा करने की कोशिश कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने भाजपा पर दिल्ली में सांप्रदायिक दंगा भड़काने का आरोप लगाया है.
  • भारद्वाज ने कहा कि पुलिस जांच में पता चला कि कांच के टुकड़े सड़क पर 10 जुलाई को ई-रिक्शा की टक्कर से बिखरे थे, न कि 12 जुलाई को.
  • दिल्‍ली के कानून मंत्री कपिल मिश्रा और दिल्ली के एलजी ने कांवड़ यात्रा के मार्ग पर कांच बिखरे होने की बात कही थी, जिसे भारद्वाज ने खारिज किया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्‍ली:

आम आदमी पार्टी (आप) के दिल्‍ली प्रदेश अध्‍यक्ष सौरभ भारद्वाज ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आरोप लगाया है कि पार्टी दिल्ली में साम्प्रदायिक दंगा पैदा करने की कोशिश कर रही है. भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने 12 जुलाई को एक ट्वीट कर कहा कि शाहादरा में शरारती तत्वों ने कांवड़ मार्ग पर एक किमी तक कांच के टुकड़े बिखेर दिए. भारद्वाज ने दावा किया कि पुलिस ने जांच में खुलासा किया है कि ये घटना 12 नहीं, 10 जुलाई की है और ग्लास लेकर जा रहे ई-रिक्शा में किसी वाहन ने टक्कर मार दी थी, जिसके बाद कांच के टुकड़े सड़क पर बिखर गए. भारद्वाज ने कहा कि कपिल मिश्रा की ही तरह एलजी ने भी इसी तरह की बातें कहीं. अब सौरभ भारद्वाज ने मांग की है कि कपिल मिश्रा और एलजी साहब के खिलाफ एफआईआर होनी चाहिए. 

पहली बार हुआ सांप्रदायिक तनाव 

सौरभ भारद्वाज ने सोमवार को चौधरी मतीन अहमद, विधायक संजीव झा के साथ पार्टी मुख्यालय में मीडिया कॉन्‍फ्रेंस में कहा कि दिल्ली में पिछले 30 सालों से हम देखते आ रहे हैं कि लाखों कांवड़िए गंगाजल लेकर अपने-अपने गांवों और कॉलोनियों में आते हैं और भोलेनाथ पर गंगाजल चढ़ाते हैं. उनका कहना था कि इससे पहले कभी नहीं सुना था कि कांवड़ यात्रा में हिंदू-मुस्लिम बवाल हुआ हो. उनका कहना था कि दिल्ली में दाखिल होने के बाद कई ऐसे इलाके हैं, खासकर पूर्वी दिल्ली में, जो मुस्लिम बहुल हैं. फिर भी, वहां कभी कांवड़ को लेकर सांप्रदायिक तनाव की बात कभी नहीं आई है. 

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि 27 साल बाद बीजेपी, दिल्ली की सत्ता में आई है और उसकी सरकार में यह पहली कांवड़ यात्रा हो रही है. भारद्वाज के अनुसार राज्‍य सरकार में कानून मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि दिल्ली के शाहादरा में कुछ शरारती तत्वों ने कांवड़ यात्रा के मार्ग पर लगभग एक किलोमीटर तक कांच के टुकड़े बिखेर दिए. पीडब्ल्यूडी और निगम कर्मचारियों ने रास्‍ते को साफ किया जबकि स्थानीय विधायक संजय गोयल भी वहां मौजूद थे. भारद्वाज ने कहा कि फिर 13 जुलाई को एलजी ने भी एक वीडियो ट्वीट किया कि कि जो कांवड़‍िए नंगे पैर चलते हैं, उनके मार्ग पर एक किलोमीटर तक कांच बिखरे हुए पाए गए.  

Advertisement

भारद्वाज ने दिया पुल‍िस का हवाला 

भारद्वाज ने दावा किया कि दिल्ली पुलिस ने बताया था घटना 10 जुलाई की है जब‍ चिंतामणि चौक से झिलमिल मेट्रो स्टेशन तक एक ई-रिक्शा वाला 19 ग्लास लेकर जा रहा था. पीछे से किसी वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे कांच टूटकर सड़क पर बिखर गया. भारद्वाज की मानें तो कपिल मिश्रा ने ट्वीट सिर्फ दिल्ली में सांप्रदायिक तनाव भड़काने के मकसद से किया था. भारद्वाज ने कहा कि यह वही कपिल मिश्रा हैं, जिन्होंने 2020 में भड़काऊ भाषण देकर दंगे भड़काने का काम किया. जब हाई कोर्ट के जस्टिस मुरलीधर ने उनके खिलाफ एफआईआर का आदेश दिया, तो उसी रात उनका ट्रांसफर कर दिया गया. 

Advertisement

वहीं पार्टी के एक और नेता और पूर्व विधायक चौधरी मतीन अहमद ने आम आदमी पार्टी की सरकार ने चार और कैंप लगवाए जबकि उनके नाम से पांच कैंप्‍स कावड़‍ियों के लिए चलते थे. मतीन अहमद ने कहा कि हिंदू भाइयों से हमेशा भाईचारा रहा है. बीजेपी का काम सिर्फ हिंदू-मुस्लिम करना है. उनका कहना था कि किसी दुर्घटना को सांप्रदायिक रंग देना ठीक नहीं है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rising Rape Cases: महिलाएं अपने घर में सबसे ज्यादा असुरक्षित? | Kachehri With Shubhankar Mishra
Topics mentioned in this article