दिल्ली की सड़कों पर फर्राटा भरेंगी 670 नई डीटीसी बसें, मिनी बसों की भी मिलेगी सौगात

बताया जा रहा है कि जिन 670 बसों को इस सप्ताह से सड़कों पर उतारने की तैयारी में हैं उनमें से 390 इलेक्ट्रिक सामान्य बसें और 280 मिनी बसें शामिल होंगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दिल्ली में चलेंगी 9 मीटर वाली बस
नई दिल्ली:

दिल्ली की भाजपा सरकार ने राजधानी की सड़कों पर 670 नई डीटीसी बसों को उतारने का फैसला किया है. बताया जा रहा है कि ये बसें बीते 8 महीनों से अलग-अलग डिपो में खड़ी थीं. दिल्ली सरकार के इस फैसले से सड़कों से हटाई गई 790 बसों की कमी को काफी हद तक पूरा किया जा सकेगा. दिल्ली सरकार के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर पंकज कुमार ने मिनी बसों को भी सड़कों पर उतारने की मंजूरी दे दी है. दिल्ली में 9 मीटर वाली मोहल्ला बसों को भी उतारने की तैयारी की जा रही है. 

बताया जा रहा है कि जिन 670 बसों को इस सप्ताह से सड़कों पर उतारने की तैयारी में हैं उनमें से 390 इलेक्ट्रिक सामान्य बसें और 280 मिनी बसें शामिल होंगी. इन बसों को अभी तक सड़क पर ना उतारे जाने की सबसे बड़ी वजह कंपनियों के स्वदेशी अनुपालन प्रमाण पत्र में देरी को बताया गया है. इन बसों के सड़कों पर उतारे जाने के बाद दिल्ली की कई रूट्स पर बसों की संख्या में इजाफा होगा जिसका सीधा फायदा यात्रियों को होगा. आपको बता दें कि दिल्ली में बसों की संख्या बढ़ाने के लिए परिवहन विभाग ने राष्ट्रीय ई-बस योजना के तहत 12 मीटर वाली 1900 बसों का निविदा भी जारी किया था. 
 

Featured Video Of The Day
Congress Rally Ramlila Maidan: संसद से सड़क तक कैसे घिरी कांग्रेस? | Syed Suhail | PM Modi | Rahul
Topics mentioned in this article