बोलेरो ने डिवाइडर को फांदते हुए दो कारों को मारी टक्कर, हादसे में 2 की मौत 1 की हालत गंभीर

मयूर विहार इलाके में नोएडा लिंक रोड पर देर रात 1:14 बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ. दिल्ली से नोएडा की ओर जा रही बोलेरो कार डिवाइडर से उछलकर दूसरी ओर आ रही दो कारों टकराई. इस दर्दनाक हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

मयूर विहार में आधी रात के बाद नोएडा लिंक रोड पर ऐसा भयानक सड़क हादसा हुआ, जिसे देख लोग सिहर गए.  इस हादसे में एक टैक्सी ड्राइवर और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. अस्पताल में जिस शख्स का इलाज चल रहा है, फिलहाल उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. ये सड़क हादसा कितना खतरनाक था इसका अंदाजा इससे लगा लीजिए कि दिल्ली से नोएडा जा रही एसयूवी डिवाइडर को फ फांदते हुए दो अन्य गाड़ियों से टकराई. 

कैसे हुआ सड़क हादसा

मयूर विहार इलाके में नोएडा लिंक रोड पर देर रात 1:14 बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ. दिल्ली से नोएडा की ओर जा रही बोलेरो कार डिवाइडर से उछलकर दूसरी ओर आ रही दो कारों टकराई. इस हादसे में एक कार में सवार तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. हादसे में घायल सुमन धूपरा, उनके पति संजीव धूपरा और ड्राइवर अर्जुन को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. जहां सुमन और टैक्सी ड्राइवर अर्जुन को मृत घोषित कर दिया गया. अभी संजीव की हालत नाजक बनी हुई है. बोलेरो ने एक बलेनो गाड़ी को भी टक्कर मारी. हादसे में बेलेनो भी क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे के बाद बोलेरो चालक मौके पर गाड़ी छोड़कर भाग गया. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है.

शख्स ने हादसे के बारे में क्या बताया

नोएडा से दिल्ली जा रहे शख्स ने बताया कि एसयूवी पहले उनकी गाड़ी से टकराई और फिर एक सफेद रंग की टैक्सी से जा टकराई, जिसमें ड्राइवर और एक महिला यात्री की मौत हो गई, वहीं महिला का पति गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज चल रहा है. एसयूवी का ड्राइवर फरार है. टक्कर से टैक्सी ड्राइवर सोलंकी और यात्री सुमन धूपरा (63) दोनों के लिए घातक साबित हुई. सुमन के पति संजीव धूपरा को गंभीर चोटें आईं और उन्हें नोएडा के सेक्टर 27 के एक अस्पताल में ले जाया गया. पुलिस ने मयूर विहार पुलिस स्टेशन में धारा 281/106(1)/324(3) बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज की है और फरार ड्राइवर को पकड़ने के लिए फिलहाल जांच जारी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Indian Navy को मिलेगी INS Surat, INS वाघशीर और INS नीलगिरि की सौगात | Mumbai | PM Modi