जैसे वो लोग मेरी तरफ....ओला कैब से सफर कर रही महिला की डराने वाली आपबीती

कैब की स्पीड कम होने पर महिला को शक हुआ है और उसने ड्राइवर से पूछा कि आखिर उसने गाड़ी की स्पीड कम क्यों की. बार-बार ये सवाल पूछने पर भी ड्राइवर कुछ नहीं बोला. वहीं कुछ देर में दो लोगों ने ड्राइवर को गाड़ी रोकने का इशारा किया. आरोपी ड्राइवर ने गाड़ी को सड़क के किनारे पार्क कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
महिला ने कैब के दाईं और का दरवाजा खोला और भाग गई.
नई दिल्ली:

देखते ही देखते वो लोग कैब की तरफ आने लगे, ऐसे में मैंने कैब का दरवाजा खोला और भाग गई... गुरुग्राम में  OLA कैब से सफर कर रही एक महिला के साथ जो हुआ वो सुनकर आप भी डर जाएंगे. इस महिला ने लिंक्डनइन पर पोस्ट कर अपनी आपबीती सुनाई और बताया कैसे ओला ड्राइवर और उसके साथियों ने उसे कैब छोड़कर भागने पर मजबूर कर दिया. 20 दिसंबर का दिन... दोपहर लगभग 1.30 बजे, पीड़ित महिला ने एक ओला कैब बुक की. कैब ड्राइवर आराम से गाड़ी चला रहा था. सब कुछ सही से चल रहा था. लेकिन जैसे ही कैब ने गुरुग्राम टोल प्लाजा को पार किया तो गाड़ी की स्पीड को ड्राइवर ने धीमा कर दिया. गाड़ी की स्पीड कम होने पर महिला को शक हुआ है और उसने ड्राइवर से पूछा कि आखिर उसने गाड़ी की स्पीड कम क्यों की. बार-बार ये सवाल पूछने पर भी ड्राइवर कुछ नहीं बोला. वहीं कुछ देर में दो लोगों ने ड्राइवर को गाड़ी रोकने का इशारा किया. आरोपी ड्राइवर ने गाड़ी को सड़क के किनारे पार्क कर दिया.

ये स्थिति तब और बिगड़ गई जब बाइक पर सवार दो और लोग वहां आ गए. इन लोगों को देख महिला डर गई. ऐसे में ड्राइवर ने महिला से कहा कि 'मेरी किस्त बकाया है, इन लोगों से कुछ वित्तीय लेन-देन है'. देखते ही देखते वे लोग कैब के पास आने लगे. ऐसे में बिना देरी किए महिला ने कैब के दाईं ओर का दरवाजा खोला और भाग गई. ये घटना नेशनल मीडिया सेंटर के पास की है.

एसओएस बटन ने नहीं किया काम

गाड़ी से भागने से पहले महिला ने ओला ऐप पर एसओएस बटन का उपयोग किया. लेकिन उसने काम नहीं किया. महिला ने ओला और इसके सीईओ भाविश अग्रवाल को इस घटना से आवगत करवाया है. NDTV ने महिला से संपर्क कर इस घटना के बारे में पूछा. महिला मे बताया कि ओला ने उनसे संपर्क किया है. जांच और आगे की कार्रवाई अभी भी लंबित है

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal ASI Survey Big Update: अब संभल में मिला प्राचीन कुआं, देखें 10 बड़ी Update
Topics mentioned in this article