नोएडा की सोसाइटी में घरेलू सहायिका के साथ मारपीट का VIDEO सामने आया, आरोपी मालकिन पर केस दर्ज

घरेलू सहायिका के साथ मारपीट किए जाने का वीडियो सेक्टर 120 में बनी एक सोसाइटी का है.

Advertisement
Read Time: 6 mins

नई दिल्‍ली:

नोएडा की एक सोसायटी से एक बार फिर घरेलू सहायिका के साथ मारपीट किए जाने का वीडियो सामने आया है. लिफ्ट में लगे कैमरे में एक महिला घर में काम करने वाली घरेलू सहायिका के साथ मारपीट करती हुई कैद हुई है. घरेलू सहायिका के पिता की शिकायत पर पुलिस ने उसका मेडिकल कराया और आरोपी मालकिन के खिलाफ केस दर्ज किया है. घरेलू सहायिका साथ मारपीट किए जाने का वीडियो सेक्टर 120 में बनी एक सोसाइटी का है. बताया जा रहा है कि शैफाली नाम की महिला सोसायटी में रहती है. उसने 20 साल की लड़की अनीता को अपने यहां 24 घंटे के एग्रीमेंट पर घरेलू काम करने के लिए रखा था. आरोप है कि शैफाली ने घर में काम करने वाली सहायिका के साथ मारपीट शुरू कर दी. वह उससे दिन-रात घर का काम कराती थी और मारती भी थी. जब भी अनीता घर जाने की कोशिश करती तो उसकी पिटाई करती और घर में बंद कर देती थी.  शैफाली का अपनी घरेलू सहायिका को पीटे जाने का वीडियो भी सामने आया है.

CCTV फुटेज में अनीता लिफ्ट से जाने की कोशिश कर रही है, जबकि शैफाली उसको पकड़ कर जबरदस्ती लिफ्ट से बाहर खींचती दिखाई दे रही है. साथ  ही उसको पीट भी रही है. यह वीडियो वायरल हो गया. इसके बाद पीड़ित के पिता ने फेस 3 थाने में जाकर शैफाली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस के अनुसार, अनीता के शरीर पर चोट के बहुत निशान हैं. जानकारी के मुताबिक शैफाली के यहां अनीता 6 महीने पहले आई थी. वह हर रोज अनीता को पीटती थी. बीते 26 दिसंबर को अनीता किसी तरह घर की चौथी मंजिल से कूदकर उतर गई तो शैफाली उसे नीचे से पकड़कर ले आई और लिफ्ट में जबरन उसे घर ले जाने के लिए खींच रही है. दूसरी ओर, अनीता घर नहीं जाना चाहती थी. इसके बाद शैफाली उसकी पिटाई करती है.

ये भी पढ़ें-

Topics mentioned in this article