Video : दिल्ली में चार मंजिला बिल्डिंग अचानक भरभरा कर गिरी

बताया जा रहा है, स्थानीय बिल्डर के द्वारा इस बिल्डिंग को कुछ महीने पहले बनाया जा रहा था, तभी से ये बिल्डिंग झुकी हुई थी. MCD ने इस बिल्डिंग को पहले ही डेंजर घोषित किया हुआ था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दिल्ली में चार मंजिला बिल्डिंग अचानक भरभरा कर गिर गई.

नॉर्थ दिल्ली के शास्त्री नगर इलाके में आज सुबह हड़कंप मच गया. एक चार मंजिला बिल्डिंग अचानक भरभरा कर गिर पड़ी. गनीमत यह रही कि जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ.

इसका एक कारण यह भी था कि सुबह का समय होने की वजह से गली में चहल-पहल न के बराबर थी. इसकी वजह से एक बड़ा हादसा होते होते टल गया. सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस, फायर और एम्बुलेंस  की गाड़िया मौके पर पहुंच चुकी थीं.

बताया जा रहा है, स्थानीय बिल्डर के द्वारा इस बिल्डिंग को कुछ महीने पहले बनाया जा रहा था, तभी से ये बिल्डिंग झुकी हुई थी. MCD ने इस बिल्डिंग को पहले ही डेंजर घोषित किया हुआ था और नोटिस जारी कर पहले से ही इसको खाली कराया हुआ था, इसलिए एक बड़ा हादसा होते होते रह गया. फिलहाल, सुरक्षा की दृष्टि से आसपास के घरों को खाली करा दिया गया है.

यह भी पढ़ें-

लालू को लगी बेटी रोहिणी आचार्य की किडनी, दोनों अभी ICU में, तेजस्वी यादव ने शेयर किया वीडियो
गुजरात चुनाव : PM मोदी और अमित शाह ने डाला वोट, 93 सीटें दांव पर, एक्जिट पोल आज शाम
"कुछ अलग करें": अरविंद केजरीवाल की गुजरात के मतदाताओं से अपील

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly में नेता विपक्ष चुनी गईं AAP विधायक Atishi | Leader Of Opposition | Breaking News