दिल्ली में मोबाइल फोन छीनने के आरोप में एक दंपति सहित तीन गिरफ्तार

दिल्ली के तिलक नगर इलाके में एक महिला का मोबाइल फोन छीनने के आरोप में 27 वर्षीय एक व्यक्ति को उसकी पत्नी के साथ गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर इलाके में एक महिला का मोबाइल फोन छीनने के आरोप में 27 वर्षीय एक व्यक्ति को उसकी पत्नी के साथ गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने चोरी के मामलों में एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस को सोमवार को सूचना मिली कि एक महिला का मोबाइल फोन स्कूटर पर सवार एक पुरुष और एक महिला ने छीन लिया. दपंति - करन और गौरी (23) शिव विहार के निवासी हैं, जबकि सद्दाम (21) रघुबीर नगर में रहता है.

पश्चिमी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) घनश्याम बंसल ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो खुलासा हुआ कि लुटेरे उत्तम नगर के शिव विहार के रहने वाले हैं. पुलिस टीम वहां पहुंची और दोनों को पकड़ लिया.

डीसीपी ने बताया कि दंपति कई चोरी और झपटमारी की घटनाओं में शामिल था. करन के खिलाफ नौ और गौरी के खिलाफ पांच मामले दर्ज हैं. पुलिस ने बताया कि दंपति की जानकारी पर सद्दाम को गिरफ्तार किया गया क्योंकि वह चोरी की संपत्ति के 15 मामलों में शामिल था. दंपति के पास से बरामद चोरी के सामान में एक स्कूटर और तीन मोबाइल फोन समेत अन्य चीजें शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें:- अडाणी ग्रुप ने अमेरिकी लीगल फर्म को हायर किया, हिंडनबर्ग के खिलाफ कानूनी लड़ाई संभव
                 मुंबई से शिरडी और सूरत के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया जानें यहां

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: Waqf Property पर निशाना साधते हुए Kiren Rijiju का Congress पर तीखा हमला