नोएडा : सिक्योरिटी इंचार्ज को कार से टक्‍कर मारकर भागने वाले रेप के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

एक कार चालक ने मंगलवार को तेजी से कार चलाते हुए सोसायटी के गेट पर खड़े सिक्योरिटी इंचार्ज को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
आरोपी नीरज सिंह पर एक युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया था
नई दिल्‍ली:

यूपी के गौतमबुद्ध नगर की सेक्टर 120 स्थित आम्रपाली जोडियक सोसाइटी के सिक्योरिटी इंचार्ज को जान से मारने की नीयत से गाड़ी से टक्कर मारकर घायल करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गौरतलब है कि एक कार चालक ने मंगलवार शाम को तेजी से कार चलाते हुए सोसायटी के गेट पर खड़े सिक्योरिटी इंचार्ज को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. आरोपी कार चालक को पुलिस उसके खिलाफ थाने में दर्ज हुए एक मामले में पकड़ने पहुंची थी लेकिन उसे पुलिस के आने की भनक लग गई. जिसके बाद वह बचने के लिए कार लेकर निकला था. सेक्टर 113 थाना प्रभारी शरद कांत शर्मा ने बताया सेक्टर 120 स्थित आम्रपाली जोइडफ सोसायटी में रहने वाले नीरज सिंह के खिलाफ एक युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया था.

नोएडा पुलिस के अनुसार, आठ नवंबर को थाना सेक्टर-113 की पुलिस टीम, आरोपी नीरज की तलाश में आम्रपाली जोडियक सोसाइटी के अंदर थी. पुलिस के आने की भनक मिलने पर आरोपी अपनी गाड़ी लेकर तेज गति से गेट की तरफ भागा था. इस दौरान सिक्योरिटी इंचार्ज अशोक मावी ने हाथ से इशारा कर गाड़ी रुकवाने की कोशिश की तो आरोपी ने जान से मारने की नीयत से उस पर गाड़ी चढ़ा दी.इससे सिक्‍योरिटी इंचार्ज अशोक नीचे गिर गए. वे जैसे ही खड़े हुए, आरोपी ने दोबारा गाड़ी उनके ऊपर चढ़ाने की कोशिश की जिससे वे बाल-बाल बचे. मौके पर अन्य गार्ड भी आ गए लेकिन आरोपी नीरज सिंह भागने में सफल हो गया.

9 नवंबर को सिक्योरिटी इंचार्ज अशोक मावी की तहरीर पर थाना सेक्टर-113 पर मामला दर्ज किया गया, जिस पर कार्रवाई करते हुए थाना सेक्टर-113 पुलिस ने आरोपी नीरज कुमार को उसके गुरुग्राम स्थित कार्यस्थल से गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें- 

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Pehalgam Terror Attack | Protest on Pahalgam Attack | Terrorist Sketch | PM Modi
Topics mentioned in this article