दिल्ली-NCR में बारिश के बाद लोगों को मिली गर्मी से राहत, जानें कब दस्तक देने वाला है मॉनसून

आईएमडी ने बताया कि शनिवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. जो मौसम के औसत से 1.3 डिग्री अधिक था. न्यूनतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 1.6 डिग्री अधिक था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मॉनसून दिल्ली में आमतौर पर 25 जून के आसपास दस्तक देता है.
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को गरज और तेज हवा के साथ हल्की बारिश होने से दिल्ली के लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार सुबह चल रही तेज हवाओं को देखते हुए कुछ घंटों के लिए अलर्ट भी जारी किया था. जिसमें लोगों से सावधान रहने को कहा गया. आईएमडी ने शहर में भयंकर तूफान और तेज हवा चलने की भविष्यवाणी करते हुए दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के निवासियों को घरों के अंदर रहने की चेतावनी दी थी. अलर्ट में कहा गया था, तेज हवा के कारण पेड़ गिर सकते हैं. यातायात पर असर पड़ सकता है.

वहीं तेज हवाओं के कारण कई इलाकों को पेड़ उखड़ गए. जिससे यातायात पर असर पड़ा. इसी तरह से कई इलाकों जलभराव भी देखने को मिला. 

आनेवाले दिनों में कैसा होगा मौसम

मौसम विभाग ने दिल्ली में आनेवाले तीन दिनों तक बारिश होने का अनुमान जताया है. 16, 17 और 18 जून को राजधानी में मध्यम बारिश के साथ बिजली और हवा भी चलेगी. IMD के अनुसार, मॉनसून दिल्ली में आमतौर पर 25 जून के आसपास दस्तक देता है. इस साल मानसून पहले ही केरल में 24 मई को पहुंच चुका है, जो सामान्य से एक सप्ताह पहले है 

 

शनिवार को  42 डिग्री रहा अधिकतम तापमान

आईएमडी ने बताया कि शनिवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. जो मौसम के औसत से 1.3 डिग्री अधिक था. न्यूनतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 1.6 डिग्री अधिक था. वहीं, हरियाणा में सिरसा राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा, जहां शनिवार को दिन का तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हरियाणा और इसके पड़ोसी राज्य पंजाब के अधिकांश स्थानों पर गर्म मौसम की स्थिति बनी हुई है. राज्य के पश्चिमी क्षेत्र में स्थित सिरसा पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी की चपेट में है.

स्थानीय मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा के अन्य स्थानों में हिसार में 43.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. रोहतक में 44.3 डिग्री, नारनौल में 42.3 डिग्री, गुरुग्राम में 41 डिग्री और अंबाला में 42.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. वहीं, करनाल में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंजाब और हरियाणा की साझा राजधानी चंडीगढ़ में भी 42.2 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ भीषण गर्मी रही. पंजाब में बठिंडा सबसे गर्म स्थान रहा, जहां अधिकतम तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Featured Video Of The Day
Nirmala Sitharaman EXCLUSIVE: GST Reform पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने क्या कहा? | Rahul Kanwal