Radhika Yadav News: टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या क्यों हुई? अब आईफोन बताएगा सारे राज

टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव का फोन गुरुग्राम पुलिस ने DITECH (सूचना प्रौद्योगिकी इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार विभाग, हरियाणा) को भेज दिया है. जहां से फोन अनलॉक करके उसका डेटा रिट्रीव किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • गुरुग्राम में टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या के मामले में उसके पिता दीपक यादव को गिरफ्तार किया गया है, जिन्होंने हत्या की बात कबूल की है.
  • पिता के अनुसार राधिका की हत्या टेनिस एकेडमी बंद न करने के विवाद के कारण की गई, जबकि दोस्तों के बयान मामले में नए पहलुओं को उजागर कर रहे हैं.
  • पुलिस ने राधिका के आईफोन को हरियाणा के डिपार्टमेंट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलजी ऐंड कम्युनिकेशन को भेजकर फोन अनलॉक कर डेटा रिकवरी की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्‍ली:

गुरुग्राम में टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या की गुत्थी अभी भी उलझी हुई है. पिता दीपक यादव बेटी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार है. दीपक के मुताबिक बेटी की हत्या उसने ही की. पिता के मुताबिक टेनिस एकेडमी बंद न करने पर उसने राधिका को मार डाला. लेकिन राधिका के दोस्तों के बयान इस मामले में बड़े ट्विस्ट का इशारा कर रहे हैं.

हत्या का राज  अब राधिका का आईफोन ही खोल सकता है. गुरुग्राम पुलिस ने राधिका के फोन को डिपार्टमेंट ऑफ इन्फर्मेशन टेक्नॉलजी ऐंड कम्युनिकेशन हरियाणा (DITECH) को भेज दिया है. फोन अनलॉक करके उसका डेटा रिट्रीव किया जाएगा.

पुलिस के मुताबिक, राधिका आइफोन का इस्तेमाल करती थी और उसका पासवर्ड घरवालों को भी नहीं पता है. जांच में सामने आया है कि राधिका ने हत्या के कुछ दिनों पहले ही अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल डिलीट कर दिए थे.

अब एक इंस्टा प्रोफाइल जो राधिका की दोस्त के ज़रिए सामने आई, उसकी भी जांच की जा रही है. गुरुग्राम पुलिस राधिका की दोस्त के भी बयान दर्ज कर सकती है. 

राधिका की दोस्त ने सोशल मीडिया पर दावा किया है कि पिता ने हत्या पूरी प्लानिंग के साथ  की है. जांच के दौरान पुलिस DITECH की मदद से डिलीट किया हुआ डेटा रिकवर करेगी. जिससे ये भी पता चल सके कि उसकी पिछले कुछ दिनों में किस किससे बात हुई है. साथ ही ये भी जांच की जाएगी कि राधिका की सोशल मीडिया पर प्रोफाइल कितनी है और किस किस प्लेटफार्म पर है.

Featured Video Of The Day
Rajasthan Rain: राजसमंद में भीषण बारिश, तिनके की तरह बह गई मकान के बाहर खड़ी दो कारें | BREAKING