गुरुग्राम में टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या के मामले में उसके पिता दीपक यादव को गिरफ्तार किया गया है, जिन्होंने हत्या की बात कबूल की है. पिता के अनुसार राधिका की हत्या टेनिस एकेडमी बंद न करने के विवाद के कारण की गई, जबकि दोस्तों के बयान मामले में नए पहलुओं को उजागर कर रहे हैं. पुलिस ने राधिका के आईफोन को हरियाणा के डिपार्टमेंट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलजी ऐंड कम्युनिकेशन को भेजकर फोन अनलॉक कर डेटा रिकवरी की प्रक्रिया शुरू कर दी है.