जामिया यूनिवर्सिटी प्रशासन से सहयोग न मिलने से नजीब की गुमशुदगी मामले की जांच अटकी : सूत्र

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जेएनयू का छात्र नजीब अहमद पिछले एक महीने से लापता है (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: जेएनयू छात्र नजीब अहमद की रहस्यमय गुमशुदगी को लेकर दिल्ली पुलिस की जांच अवरुद्ध हो गई है, क्योंकि जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय का प्रशासन कथित रूप से जांच में सहयोग नहीं कर रहा. नजीब को आखिरी बार जामिया में ही देखने का दावा किया गया है.

इससे पहले अपराध शाखा की टीम ने खुलासा किया था कि उन्होंने उस ऑटो चालक का पता लगा लिया है जिसने नजीब को जामिया पहुंचाने की बात कही. हालांकि जांच के करीबी सूत्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने सीसीटीवी का फुटेज मुहैया नहीं कराया. एक सूत्र ने कहा, 'वे हमारे साथ सहयोग नहीं कर रहे. उन्होंने अब तक हमें सीसीटीवी फुटेज नहीं दिया.' वहीं जामिया के प्रवक्ता ने कहा कि विश्वविद्यालय पुलिस से हरसंभव तरीके से सहयोग कर रहा है.

इसी बीच जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष मोहित पांडे ने नजीब के मामले में स्थिति रिपोर्ट मांगने के लिए जेएनयू के कुलपति जगदीश कुमार से मिलने का समय मांगा. उन्होंने कहा, 'चूंकि हमारे कुलपति केवल ट्विटर पर सक्रिय रहते हैं, हमने ट्वीट कर उनसे मिलने का समय मांगा है.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Weather Update: Himachal में Monsoon का कहर जारी! लैंडस्लाइड से भारी तबाही, मौसम विभाग की चेतावनी