"आने वाले 10 दिन दिल्ली के लिए भारी...": दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने अधिकारियों संग की मीटिंग

Delhi Polltion: दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. गोपाल राय ने बताया कि आने वाले 10 दिन दिल्ली के लिए भारी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने अधिकारियों से प्रदूषण की तैयारियों का जायजा लिया.

Delhi Polltion: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Delhi Environment Minister Gopal Rai) ने विंटर एक्शन प्लान को लेकर मंगलवार को दिल्ली सचिवालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ विंटर एक्शन प्लान के 21 बिन्दुओ पर चर्चा की. बैठक में ग्रेप के कार्यान्वयन को लेकर भी विभागों को निर्देश दिए गए.

गोपाल राय ने आज बताया कि विंटर एक्शन प्लान के तहत सरकार 6 नवंबर से एक महीने के लिए दिल्ली में एंटी ओपन बर्निंग अभियान शुरू करने जा रही है. इस अभियान के तहत सम्बंधित  विभागों की 588 पेट्रोलिंग टीम  तैनात की जाएंगी. सरकारी विभागों ,आरडब्ल्यूए और निर्माण एजेंसी को निर्देश दिया गया है कि रात की ड्यूटी पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड को हीटर उपलब्ध करवाएं.

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि ठंड बढ़ने तथा हवा की गति कम होने के कारण दिल्ली और पास के राज्यों में ए.क्यू.आई. 300 से 400 के बीच में रहा है.

वैज्ञानिकों की राय के अनुसार तेजी से तापमान कम हो रहा है और हवा की गति भी काफी कम है. आने वाले 10 दिन दिल्ली के लिए भारी रहने वाले हैं. इसीलिए प्रदूषण के खिलाफ सभी संबंधित विभागों द्वारा किये गए कार्यों को लेकर  आज दिल्ली सचिवालय में समीक्षा  बैठक बुलाई गई.

Advertisement

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि एंटी डस्ट अभियान से सम्बंधित टीमों ने अभी तक 7927 निर्माण स्थलों का निरीक्षण किया और निर्माण स्थलों पर जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन पाए जाने पर 428 स्थलों को नोटिस और चालान जारी किया है. साथ ही, 63 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया.  

Advertisement

गोपाल राय ने कहा कि पराली की समस्या को समाप्त करने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली के धान के खेतों में पूसा बायो-डीकंपोजर का मुफ्त में छिड़काव करती है, इस बार 5000 एकड़ से ज्यादा खेतों मेँ बायो-डीकंपोजर का छिड़काव किया जाएगा. अब तक 3258 एकड़ से ज्यादा खेतों मेँ बायो-डीकंपोजर का छिड़काव किया किया गया है. पराली जलाने को रोकने तथा निरीक्षण के लिए 11 टीमों  का गठन किया गया. साथ ही दिल्ली के किसानों को संवेदनशील बनाने के लिए प्रशिक्षण के कार्यक्रम भी आयोजित किए गए.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Waqf Law: क्या Hindu ट्रस्टों में भी Muslims को इजाजत देंगे? Supreme Court ने केंद्र से पूछे सवाल