एमसीडी चुनाव में आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी ने एक किन्नर को उम्मीदवार बनाया है. आम आदमी पार्टी की यह उम्मीदवार इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं. सुल्तानपुरी वार्ड से चुनाव लड़ रही आप उम्मीदवार बॉबी किन्नर समाजसेवा के कार्य में पिछले कई सालों से सक्रिय हैं.
बॉबी किन्नर ने बताया कि वह पिछले 15 सालों से सामाजिक कार्यों से जुड़ी हुईं है. अन्ना आंदोलन के दौरान राजनीति से जुड़ीं. अन्ना हजारे को देखकर लगा कि एक बुजुर्ग आदमी हम सबके लिए आंदोलन कर रहा है तो मुझसे रहा नहीं गया और पहले आंदोलन से जुड़ी और बाद में आम आदमी पार्टी (आप) से जुड़ गई.
बॉबी किन्नर ने बताया कि वह सुल्तानपुरी वार्ड में हर किसी की मदद करती रहीं हैं. महिलाओं और दिव्यांगों की खास तौर पर उन्होंने मदद की. वार्ड के पार्क को उन्होंने अकेले खड़े होकर साफ कराया. बॉबी ने कहा कि अब तक बगैर किसी दायित्व के इतना काम किया है तो पार्षद बन जाने के बाद तो जाहिर है बहुत काम कराऊंगी. आम आदमी पार्टी ने मुझ पर भरोसा कर टिकट दिया, इसके लिए मैं अरविंद केजरीवाल की बहुत शुक्रगुजार हूं.
बॉबी किन्नर ने कहा कि इलाके के लोग खुद ही कह रहे हैं कि चुनाव में मुझे जिताएंगे. इलाके की सफाई मेरी सबसे बड़ी प्राथमिकता रहेगी. मैं चाहती हूं कि मेरे समाज के अन्य लोग भी अच्छा काम करें. समाज सेवा के काम करें.
यह भी पढ़ें-
एमसीडी चुनाव : अनुराग ठाकुर ने आप को "झूठों की पार्टी" बताया
एमसीडी चुनाव : आज प्रचार का अंतिम दिन, महत्वपूर्ण और दिलचस्प तथ्य भी जान लें
इसरो जासूसी मामला : SC ने केरल हाईकोर्ट को अग्रिम आरोपियों की जमानत याचिकाओं पर नए सिरे से सुनवाई का दिया निर्देश