रक्षाबंधन पर दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, घर से निकलने से पहले जान लीजिए ट्रैफिक का ये अपडेट

इस हफ्ते की शुरुआत की अगर बात की जाए तो मंगलवार के बाद से बारिश नहीं हुई थी. दिन में तेज धूप निकल रही थी, जिसकी वजह से लोग गर्मी और उमस से परेशान थे. बारिश ने कुछ हत तक राहत जरूर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रक्षाबंधन पर कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दिल्ली-NCR में शुक्रवार रात अचानक हुई तेज बारिश से जलभराव की समस्या पैदा हो गई.
  • दिल्ली के निज़ामुद्दीन फ्लाईओवर, मथुरा रोड और आरके पुरम इलाकों में बारिश के कारण पानी भर गया.
  • मौसम विभाग ने शनिवार को रक्षाबंधन के दिन आंधी-तूफान और तेज बारिश की संभावना जताई है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

रक्षाबंधन पर दिल्ली-एनसीआर का मौसम खुशनुमा (Delhi-NCR Rain) हो गया है. पिछले कई दिनों से पड़ रही गर्मी के बाद शुक्रवार रात को अचानक झमाझम बारिश हो गई, जो शनिवार सुबह भी जारी है. जिससे दिल्लीवालों को कुछ हद तक गर्मी और उमस से राहत जरूर मिली है. शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर का पारा बहुत ज्यादा चढ़ा हुआ था. गर्मी और उमस के कारण लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा था. लेकिन शाम को अचानक इतनी तेज बारिश आई कि कई जगहों पर पानी भर गया. महज आधे घंटे की बारिश में ही भारत मंडपम समेत राजधानी की कई जगहों पर जलभराव हो गया है. शनिवार को रक्षाबंधन के दिन भी मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जाहिर की है.

ये भी पढें- रक्षाबंधन से पहले भारी जाम, कई इलाकों में वाहन रेंगते नजर आए

रक्षाबंधन पर कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?

मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को दिल्ली में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश आ सकती है. पिछले दो दिन में बारिश न होने की वजह से गर्मी काफी बढ़ गई थी. लेकिन शुक्रवार रात आई बारिश ने राहत के साथ ही लोगों की टेंशन भी बढ़ा दी है. दिल्ली के निज़ामुद्दीन फ्लाईओवर के पास पानी भर गया. वहीं मथुरा रोड पर भी पानी भर गया है. दिल्ली के आरके पुरम इलाके में भी रात को जमकर बारिश हुई. बात अगर नोएडा की करें तो यहं कि झमाझम बारिश हुई और कुछ ही देर में बंद भी हो गई.

दिल्ली-NCR को गर्मी, उमस से मिली राहत

शनिवार को रक्षाबंधन का त्योहार है और अगले दिन रविवार है. ऐसे में लोग त्योहार के मौके पर खुशनुमा मौसम का आनंद ले सकते हैं. वहीं हफ्ते की शुरुआत की अगर बात की जाए तो मंगलवार के बाद से बारिश नहीं हुई थी. दिन में तेज धूप निकल रही थी, जिसकी वजह से लोग गर्मी और उमस से परेशान थे.

Advertisement

अगले कुछ दिनों तक आंधी और बारिश की चेतावनी

आईएमडी ने शनिवार के लिए न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 36 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया है. अगले कुछ दिनों तक आंधी और बारिश जारी रहने की आशंका भी जताई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 116 दर्ज किया गया, जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है.

आज के दिन इन रास्तों पर जाने से बचें

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "रक्षाबंधन त्योहार की वजह से बड़ी संख्या में यात्रियों के राष्ट्रीय राजमार्गों के माध्यम से दिल्ली से बाहर जाने की उम्मीद है. भीड़भाड़ से बचने के लिए एनएच-44 और सिंघु बॉर्डर के माध्यम से करनाल, पानीपत, सोनीपत और चंडीगढ़ की ओर जाने वाले यात्रियों को वैकल्पिक मार्गों पर विचार करने की सलाह दी जाती है."

Advertisement


ट्रैफिक पुलिस ने आगे ये भी कहा है कि दिल्ली मेट्रो जैसे सार्वजनिक परिवहन विकल्प चुनना ज्यादा सुविधाजनक होगा. इससे गंतव्य तक पहुंचना भी आसान रहेगा. पहले से प्लानिंग के साथ ही यात्रा करें.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: महाजंग का सायरन Russia Ukraine War: पुतिन का बारूदी प्रण और विध्वंसक रण! | X Ray Report | Putin | Zelenskyy..अगला टारेगट कौन? | X Ray Report | Putin | Zelenskyy