गुरुग्राम के एंबियंस मॉल में बम लगे हैं, सब मरोगे... धमकी भरे ईमेल के बाद मचा हड़कंप

मॉल प्रशासन को भेजे गए धमकी भरे मेल में लिखा था कि मॉल में हर जगह बम (Gurugram Mall Bomb Threaten) प्लांट हैं. वहां मौजूद कोई भी व्यक्ति जिंदा नहीं बचेगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गुरुग्राम के एंबियंस मॉल को बम से उड़ाने की धमकी. (फाइल फोटो)
दिल्ली:

गुरुग्राम के एंबियंस मॉल को बम से उड़ाने की धमकी (Gurugram Ambience Mall Bomb Threaten) मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. मॉल प्रशासन को धमकी भरा ईमेल भेजा गया है. इस धमकी की सूचना आनन-फानन में पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंचकर मॉल का जायजा लिया. वहीं बम स्क्वाड दस्ते को भी तुरंत मौके पर बुला लिया गया.

ये भी पढ़ें-मुंबई एयरपोर्ट पर सुरक्षा में चूक, अवैध तरीके से ले जाए जा रहे केमिकल में लगी आग
 

बम वाला धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद ऐतियात के तौर पर मॉल को तुरंत खाली कराया गया. बम  रोधक दस्ता और फायर विभाग की टीम को तुरंत मौके पर बुला लिया गया. मॉल में बम होने की सूचना दोपहर को 12 बजे मिली थी. जिसके बाद पुलिस के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए. बता दें कि एंबियंस मॉल गुरुग्राम का सबसे बड़ा और हाई प्रोफ़ाइल मॉल है.यहां हर दिन हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं. वीकएंड पर तो मॉल में बहुत ज्यादा भीड़ रहती है. 

Advertisement

धमकी भरे ईमेल में क्या लिखा?

मॉल प्रशासन को भेजे गए धमकी भरे मेल में लिखा था कि मॉल में हर जगह बम प्लांट हैं. वहां मौजूद कोई भी व्यक्ति जिंदा नहीं बचेगा. बिल्डिंग में बम इसलिए लगाया है क्यों कि "मैं अपनी जिंदगी से नफरत करता हूं"

Advertisement

दिल्ली एयरपोर्ट को भी मिला था बम वाला ईमेल

पुलिस अब यह पता ललाने की कोशिश कर रही है कि आखिर ये धमकी भरा ईमेल भएजा किसने. दरअसल इस तरह के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं. पिछले दिनों दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर भी धमकी भरा ईमेल भेजा गया था. उसमें कहा गया था कि दुबई जाने वाली फ्लाइट में बम है, जिसके बाद प्लेन की जांच की गई और फ्लाइट समय पर नहीं जा सकी. हालांकि पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. पता लगाने पर सामने आया कि इस धमकी के पीछे 13 साल का एक बच्चा था. उसने सिर्फ चेक करने के लिए धमकी भरा ईमेल भेजा था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
International Headlines: Matt Gaetz नहीं अब Pam Bondi होंगी Donald Trump की Attorney General | NDTV