गोकुलपुरी हत्याकांड : ब्वॉयफ्रेंड को बुलाकर बहू ने ही कराई सास-ससुर की हत्या, गिरफ्तार

मोनिका ने सास-ससुर की हत्या के लिए दो लोग बाहर से बुलाए थे, इनमें एक उसका ब्वॉयफ्रेंड था. ये लोग रात में ही घर की छत पर आकर बैठ गए थे. हत्या के पीछे की वजह प्रॉपर्टी है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
दिल्ली पुलिस आज प्रेस दंपति मामले में कांफ्रेंस करेगी. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

दिल्ली के गोकुलपुरी में सोमवार को हुई बुजुर्ग दंपति की हत्या के मामले में उनकी बहू मोनिका को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी मुताबिक मोनिका ने हत्या के लिए दो लोग बाहर से बुलाए थे, इनमें एक मोनिका का ब्वॉयफ्रेंड था. ये लोग रात में ही घर की छत पर आकर बैठ गए थे. हत्या के पीछे की वजह प्रॉपर्टी है. इस मामले में दिल्ली पुलिस आज प्रेस कांफ्रेंस करेगी. 

बता दें कि नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके के भागीरथी विहार में सोमवार को बजुर्ग दंपति की हत्या का मामला सामने आया था. पुलिस को सोमवार की सुबह 07:19 बजे जानकारी घटना की जानकारी मिली. जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. उनका कहना था कि प्रथम दृष्टया लूटपाट के दौरान हत्या किए जाने की आशंका है.  

मृतकों की पहचान राधे श्याम वर्मा (72) और उनकी पत्नी (68) वीना के रूप में हुई है. दोनों की गला काटकर हत्या की गई है. मकान के ग्राउंड फ्लोर स्थित बेडरूम से दोनों का शव बरामद किया गया. पुलिस की मानें तो जब वो घर पर पहुंची तो देखा कि सारा सामान बिखरा हुआ था. ऐसे में लूटपाट की आशंका जताई गई थी. 

मृतक का बेटा 38 वर्षीय रवि रत्न अपनी पत्नी मोनिका और 6 साल के बेटे के साथ घर की पहली मंजिल पर रहता है. ये परिवार यहां 38 साल से रह रहा था. मृतक राधेश्याम करोलबाग के एक स्कूल में वाइस प्रिंसिपल रहे थे. पुलिस मुताबिक घर से साढ़े 4 लाख रुपए और गहने गायब हैं. राधेश्याम ने हाल ही में घर का एक हिस्सा बेचने के लिए किसी से 5 लाख रुपए एडवांस लिया था.

यह भी पढ़ें -

-- मानहानि मामला: राहुल गांधी की अपील पर आज जवाब दाखिल करेंगे भाजपा विधायक
-- अमृतपाल के साथी पप्पलप्रीत को आज डिब्रूगढ़ लेकर जाएंगे पंजाब पुलिस के अधिकारी

Featured Video Of The Day
Top News | Nalanda Flood | Amer Fort Wall Collapsed | Delhi Rain | PM Modi | No Dream 11 on Jersy
Topics mentioned in this article