गाजियाबाद : बैंक लोन और पॉलिसी के नाम पर लोगों को ठगने वाले गैंग का पुलिस ने किया भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

ये चारों आरोपी, आम आदमी के खून पसीने की कमाई को बड़े आराम से अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिया करते थे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो
नई दिल्‍ली:

गाजियाबाद पुलिस ने एक ऐसे कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करके चार लोगों को गिरफ्तार किया है जो टारगेट मोबाइल नंबर से कॉल करके बैंक लोन और पॉलिसी के नाम पर लोगों को ठगते थे. आम आदमी की गाढ़ी कमाई को ठग कर ये लग्जरी कार लेते थे. AIMIM का पूर्व जिला अध्यक्ष  पूरे गिरोह का सरगना था. पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि इन्होंने इस तकनीकी युग में भी फर्जी खाते खुलवाए हुए थे. पुलिस ने इनके कब्जे से तीन लग्जरी कार, 13 मोबाइल और आधार कार्ड समेत अन्य कागजात बरामद किए हैं.

ये चारों आरोपी, आम आदमी के खून पसीने की कमाई को बड़े आराम से अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिया करते थे. गिरोह का सरगना परवेश अख्तर पाशा है जो AIMIM का गाजियाबाद जिले का पूर्व अध्यक्ष है, इसी के घर में यह काला धंधा चल रहा था.  इसके साथ विनोद अरोड़ा, सौरव और अमन को भी अरेस्‍ट किया है. पुलिस के मुताबिक, यह लोग टारगेट कॉलिंग किया करते थे. जैसे अगर इन्होंने एक टेलीकॉम कंपनी के नम्बर लिए तो उसी के आगे-पीछे के नंबर बदलकर यह लोग रेंडमली कॉल किया करते थे. लोगों को झांसा देकर अपने फर्जी अकाउंट में पैसा जमा करवाया करते थे. पुलिस के अनुसार, कई सौ लोगों को अब तक चूना लगा चुके हैं. पुलिस ने इनके कब्जे से तीन लग्जरी कार बरामद की है, जिनमें एमजी हेक्टर स्कॉर्पियो और इको स्पोर्ट शामिल हैं.  इसके अलावा 13 मोबाइल फोन और अन्य कागजात भी  बरामद हुए हैं. 

ये भी पढ़ें-

  1. "भीड़ में पहनें मास्क" : कोरोना से चीन की हालत देखते हुए समीक्षा बैठक के बाद केंद्र की सलाह
  2. "आतंकवाद के लिए होता है ड्रग्स से होने वाले मुनाफे का इस्तेमाल- लोकसभा में गृहमंत्री
  3. "एक आसान तरीका बिना कुछ किए भी अपने सेविंग खाते से ज्यादा ब्याज कमाने का
Featured Video Of The Day
SEBI का ₹250 SIP का Plan, Mutual Fund में निवेश होगा आसान! | EXPLAINER
Topics mentioned in this article