दिल्ली हाईकोर्ट के जजों-अधिकारियों के लिए 5 स्टार होटल बना 'कोविड केयर सेंटर'

सेंट्रल दिल्ली स्थित अशोका होटल को दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) के जजों व अधिकारियों के लिए कोविड केयर सेंटर के तौर पर चुना गया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
दिल्ली का अशोका होटल कोविड केयर सेंटर होगा.
नई दिल्ली:

दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) के जज या अधिकारी या उनके परिजन अगर कोरोनावायरस (Coronavirus) की चपेट में आते हैं तो वे लोग एक 5 स्टार होटल में ठहरेंगे. सेंट्रल दिल्ली स्थित अशोका होटल को जजों-अधिकारियों के लिए कोविड केयर सेंटर के तौर पर चुना गया है. चाणक्यपुरी की SDM गीता ग्रोवर ने एक आदेश में यह बात कही है. आदेश के अनुसार, 5 सितारा होटल में प्राइमस हॉस्पिटल कोविड केयर की सुविधाओं का ख्याल रखेगा.

SDM के आदेश के मुताबिक, बायमेडिकल डिस्पोजल कचरा अस्पताल की जिम्मेदारी होगा. होटल के स्टाफ को सभी सुरक्षा साधन मुहैया कराए जाएंगे और उनको सामान्य ट्रेनिंग भी दी जाएगी. अस्पताल प्रशासन की ओर से ही एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर भी कोरोना के लक्षण वाले मरीजों को अस्पतालों को भर्ती करना होगा

होटल में कर्मियों की कमी की दशा में यह कमी अस्पताल द्वारा पूरी की जाएगी. मरीजों के कमरों की साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन व खाना आदि होटल द्वारा दिया जाएगा. मरीजों से इन सेवाओं का पैसा अस्पताल द्वारा लिया जाएगा और अस्पताल होटल को पेमेंट करेगा. प्राइमस अस्पताल की ओर से डॉक्टर की फीस, नर्स व अन्य पैरामेडिकल स्टाफ का खर्चा, होटल से आपसी सहमति के बाद तय किया जाएगा.

बताते चलें कि दिल्ली में भी कोरोना के मामले काफी संख्या में सामने आ रहे हैं. दिल्ली के अस्पतालों में बेड की कमी, ऑक्सीजन और दवाइयों की किल्लत भी देखने को मिल रही है. दिल्ली में उपचार के साधनों में कमी के मामले पर हाईकोर्ट सुनवाई भी कर रही है.

अस्पतालों का दिल्ली सरकार पर प्रहार, मरीज के मरने के बाद भी कब तक इंतजार करें..?

दिल्ली में बीते दिन कोरोना के 20 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए और 380 मरीजों की मौत हो गई. एक दिन में कोविड से मौत का यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.

VIDEO: नहीं टला है कोरोना का खतरा, लापरवाही से बढ़ेगी मुश्किल

Featured Video Of The Day
Elon Musk के तेवर और बयान कैसे अमेरिकी President Donald Trump के लिए मुसीबत बन रहे हैं?