फरीदाबाद : नमकीन-गजक विक्रेता से मांगी 2 करोड़ रु. की फिरौती, आरोपी गिरफ्तार

आरोपी ने धमकी वाला पत्र दुकान पर चिपका दिया था जिसमें पैसे किस समय और कहां देने है, इसकी जानकारी 28 अक्टूबर को देने की बात भी लिखी थी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
पुलिस ने बेकरी दुकानदार से फिरौती मांगने के आरोपी को अरेस्‍ट कर लिया है
नई दिल्‍ली:

बेकरी (नमकीन-गजक) के दुकानदार को पत्र लिखकर फिरौती मांगने के मामले में तत्‍परता से कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.  पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम कमल है और वह मूल रूप से गुरुग्राम के राजेंद्र पार्क नियर सेक्टर 105 का रहने वाला है. पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी एनआईटी नम्बर-1 में बेकरी दुकानदार की दुकान के सामने फास्ट फूड का काउंटर लगाता है. दीपावली के दौरान नमकीन-गजक की दुकान पर हुई भारी बिक्री को देखकर उसने दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी. यही नहीं, फिरौती की रकम न देने की स्थिति में उसने दुकानदार व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी थी.

आरोपी ने धमकी वाला पत्र दुकान पर चिपका दिया था जिसमें पैसे किस समय और कहां देने है, इसकी जानकारी 28 अक्टूबर को देने की बात भी लिखी थी. धमकी वाले लेटर के संबंध में दुकानदार ने थाना कोतवाली में सूचना दी जिसके आधार पर तुरंत मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी. मामले में कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच टीम ने 30 घंटे में ही आरोपी को फरीदाबाद के सेक्टर-49 से गिरफ्तार किया है.

पुलिस के अनुसार, आरोपी ने पैसे के लालच में वारदात को अंजाम दिया. जांच में यह बात भी सामने आई है कि आरोपी के जीजा की दुकानदार के साथ पहचान थी, जिसने आरोपी का काउंटर बेकरी की दुकान के सामने लगवाया था. वारदात में प्रयुक्‍त बलेनो गाड़ी भी बरामद की गई. आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- 

दिल्ली के अलीपुर इलाके में तीन लोगों पर चढ़ाई कार

Featured Video Of The Day
Top 10 Sports Headlines: Champions Trophy का रास्ता हुआ साफ, Melbourne पर क्यों गुस्सा हुए Kohli ?
Topics mentioned in this article