दिल्ली : सालभर पहले लव मैरिज कर चुके दंपति को गोलियों से भूना, पति की मौत

जांच में पता चला है कि दोनों ने एक साल पहले घर से भागकर शादी की थी. घरवाले उनकी शादी से नाखुश थे. रात करीब 9 बजे द्वारका के सेक्टर 23 के थाने में जोड़े को गोली मारने की खबर मिली थी.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
द्वारका में दंपति को गोली मारी
नई दिल्ली:

दिल्ली के द्वारका के अमराही गांव में गुरुवार रात को एक दंपति को गोली मार दी गई. इस घटना में पति की मौत हो  गई है, जबकि पत्नी अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही हैं. जांच में पता चला है कि दोनों ने एक साल पहले घर से भागकर शादी की थी. घरवाले उनकी शादी से नाखुश थे. रात करीब 9 बजे द्वारका के सेक्टर 23 के थाने में जोड़े को गोली मारने की खबर मिली थी.मृतक की पहचान हरियाणा के सोनीपत स्थित गोपालपुर निवासी विनय दहिया (23) के रूप में हुई है.

बताया जा रहा है कि 6-7 लोगों ने आकर इस दंपति को गोली मारी. लड़के को 4 जबकि लड़की को 5 गोलियां लगीं. लड़की का इलाज वेंकेटेश्वर अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है दोनों एक ही गांव के थे. दोनों ने घर से भागकर प्रेम विवाह किया था. दोनों परिवारों को हादसे की सूचना दे दी गई है. पुलिस मामले में जांच कर रही है. 

इस मामले की जांच में पता चला है कि विनय और किरण एक ही गोत्र के हैं और दोनों ने बीते साल अगस्त में शादी की थी. दोनों सोनीपत के गोपालपुर के रहने वाले थे और 20 जून से अम्बराही गांव के फ्लैट में किराए पर रह रहे थे. 

Advertisement

किरण को जब गोलियां लगी तो वह अपार्टमेंट की छत पर भागी और जब उसने छत से झांक कर देखा तो उसे लगा अगर वह यहां से कूदी तो वह सीधा नीचे गिरेगी जिसके चलते उसकी जान जा सकती है. लिहाजा उसने अपार्टमेंट के पीछे जो घर है उसकी छत पर छलांग लगाकर अपनी जान बचाई. लेकिन विनय अपनी जान बचाने के लिए अपार्टमेंट से नीचे की तरफ भागा और मुख्य गेट से गली तक पहुंच गया लेकिन गली में आरोपी उसका पीछा कर रहे थे और गली के नुक्कड़ पर ही आरोपियों ने विनय को पकड़ लिया और उसे गोलियां मार दी जिसके कारण उसकी मौत हो गई. 

Advertisement

किरण ने पुलिस की पूछताछ में कहा कि उसका चचेरे भाई विकी ने उसके पति को मारा है. उसके पिता महावीर ,चाचा शक्ति और एक और चचेरा भाई अमन भी इस हत्या में शामिल है, विनय और किरण ने अपनी सुरक्षा को लेकर बीते साल 20 अगस्त को चंडीगढ़ हाईकोर्ट में गुहार लगाई थी. विनय पेशे से टैक्सी ड्राइवर था, पुलिस की टीम आरोपियों को पकड़ने के लिए सोनीपत भी गयी है. हालांकि, इस मामले में अब तक एक भी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ है. वहीं किरण की हालात गंभीर बनी हुई है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Republic Day Celebration को लेकर Lok Sabha MP Naveen Jindal ने NDTV से की खास बातचीत
Topics mentioned in this article