Delhi Dust Storm Today: इंडिया गेट से लेकर नोएडा... दिल्ली-NCR में मौसम ऐसा कि हर कोई हैरान, देखिए

दिल्‍ली एनसीआर के आसमान में दूर तक धूल ही धूल नजर आ रही थी. ऐसा लग रहा था कि आंधी चली है, लेकिन हवा की रफ्तार उतनी नहीं थी. ऐसे में कुछ लोगों को सांस लेने में भी दिक्‍कत होने लगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मौसम विभाग ने बताया दिल्‍ली में क्‍यों धूल धूल
नई दिल्‍ली:

दिल्‍ली-NCR के लोग गुरुवार सुबह अपने घरों से बाहर निकले, तो उन्‍हें एक अलग ही मौसम देखने को मिला. आसमान में दूर तक धूल ही धूल नजर आ रही थी. ऐसा लग रहा था कि आंधी चली है, लेकिन हवा की रफ्तार उतनी नहीं थी. ऐसे में कुछ लोगों को सांस लेने में भी दिक्‍कत होने लगी. एक दिन पहले बुधवार को दिल्‍ली-एनसीआर में मौसम साफ था, चिलचिली धूम निकली थी. ऐसे में जब आज मौसम ने ये करवट ली, तो सवाल उठने लगे कि आखिर दिल्‍ली-एनसीआर में ये धूल कहां से आई? मौसम विभाग ने बताया कि दिल्‍ली एनसीआर में इस मौसम की वजह बुधवार रात चली हवा है. 

गुरुवार सुबह धूल की परत में घिरा इंडिया गेट. फोटो: PTI

मौसम विभाग ने बताया दिल्‍ली में क्‍यों धूल ही धूल 

दिल्ली-एनसीआर में हवा में धूल क्यों है... इस पर भारतीय मौसम विभाग ने बताया, 'कल रात, पालम में इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट (IGI) पर धूल उड़ रही थी, जबकि 10 बजे से 11: 30 बजे के बीच 1-2 घंटे के भीतर दृश्यता 4500 मीटर से गिरकर 1200 मीटर रह गई थी.

धूल ऐसी कि सुबह-सुबह मेट्रो भी गायब दिखी. फोटो: PTI

ऐसा इसलिए हुआ, क्‍योंकि इस क्षेत्र में अचानक तेज हवाएं चलने लगी थीं. हवाओं की गति लगभग 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा थी. इसके बाद से ही दिल्‍ली एनसीआर में 3-7 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है. यह स्थिति अभी तक बनी हुई है. हवा में धूल के साथ SFD और पालम हवाई अड्डों पर दृश्यता 1200-1500 मीटर (खराब) पर बनी हुई है.

दिल्ली में हर तरफ धूल ही धूल. फोटो: PTI

दिल्‍ली में आज कैसा रहेगा मौसम?

दिल्‍ली में बृहस्पतिवार को आंशिक रूप से बादल छाये रहने और गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. आईएमडी के मुताबिक, बृहस्पतिवार को शहर का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

आईएमडी ने बताया कि बुधवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत से 0.7 डिग्री अधिक है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 23.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 2.1 डिग्री कम है.

मौसम विभाग कार्यालय ने बताया कि शाम 5.30 बजे सापेक्ष आर्द्रता 22 प्रतिशत थी, जबकि सुबह 8.30 बजे यह 58 प्रतिशत थी. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़े के अनुसार, शाम चार बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 141 रहा जो ‘मध्यम' श्रेणी में है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDA seat sharing Bihar: NDA में सीटों के बंटवारे पर बन गई बात! किनको कितनी सीटें? | Bihar Elections