दिवाली से पहले दिल्ली-नोएडा के इन इलाकों में वायु प्रदूषण ने तोड़ा रिकॉर्ड, AQI लाल निशान के पार

Delhi-NCR Pollution: बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए नोएडा, दिल्ली और गाजियाबाद में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) स्टेज-1 लागू हो चुका है. सुबह से ही सड़कों पर प्राधिकरण की टीमें वॉटर स्प्रिंकलर के जरिए धूल नियंत्रण का प्रयास कर रही हैं.लेकिन फिर भी हवा में घुला जहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दिल्ली-NCR की हवा में जहर.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के कई इलाकों में AQI 300 के ऊपर पहुंच गया है, जो बहुत खराब माना जाता है.
  • नोएडा के सेक्टर-125 में एक्यूआई लाल निशान को पार कर गया, जो गंभीर श्रेणी के बेहद करीब है.
  • दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान लागू कर प्रदूषण रोकने के उपाय किए जा रहे हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

दीपावली से ठीक पहले दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार खतरनाक होता जा रहा है. दिल्ली के साथ ही नोएडा का हाल भी बहुत बुरा है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 300 के पार पहुंच गया है, जो ‘बहुत खराब' श्रेणी में माना जाता है.

ये भी पढ़ें- धनतेरस पर प्रदूषण में डूबा दिल्ली-NCR, आनंद विहार और वजीरपुर का AQI 350 पार, देखें कैसा है आपके इलाके का हाल

कुछ इलाकों में AQI लाल निशान के पार

कुछ इलाकों में तो स्थिति इतनी खराब है कि एक्यूआई ने लाल निशान को भी पार कर लिया है. नोएडा के कई इलाकों में वायु प्रदूषण का स्तर काफी ऊंचा दर्ज किया गया. सेक्टर-62 में एक्यूआई 244, सेक्टर-1 में 286, जबकि सेक्टर-116 में 290 तक पहुंच गया. सबसे खतरनाक स्थिति सेक्टर-125 में देखने को मिली, जहां एक्यूआई 319 दर्ज हुआ, जो ‘गंभीर' श्रेणी के बेहद करीब है.

दिल्ली की हवा हुई बेहद जहरीली

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है. ओखला फेज-2 में एक्यूआई 223, पूसा में 277 और मुनकद में 282 दर्ज हुआ. वहीं वज़ीरपुर में एक्यूआई 359, बवाना में 312 और आनंद विहार में 379 तक पहुंच गया, जो सीधे तौर पर ‘गंभीर' श्रेणी की चेतावनी है. गाजियाबाद के वसुंधरा में एक्यूआई 290 और इंदिरापुरम में 298, जबकि संजय नगर में 325 और लोनी में 351 दर्ज किया गया. पूरे जिले में औसतन वायु गुणवत्ता 300 के पार है, जिससे आम नागरिकों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है.

दिल्ली,नोएडा के लोग वायु प्रदूषण से सावधान!

वायु प्रदूषण की बढ़ती भयावहता को देखते हुए नोएडा, दिल्ली और गाजियाबाद में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) स्टेज-1 लागू हो चुका है. सुबह से ही सड़कों पर प्राधिकरण की टीमें वॉटर स्प्रिंकलर के जरिए धूल नियंत्रण का प्रयास कर रही हैं.

सड़कों की धुलाई, कंस्ट्रक्शन साइट्स पर कवरिंग और कूड़ा जलाने पर सख्ती जैसे कदम उठाए जा रहे हैं. स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने नागरिकों से अपील की है कि बिना जरूरत घर से बाहर न निकलें और अगर निकलें तो मास्क का इस्तेमाल करें. बच्चों, बुजुर्गों और सांस के रोगियों के लिए यह समय बेहद संवेदनशील है.

Advertisement

इनपुट- भाषा के साथ

Featured Video Of The Day
NDTV World Summit 2025: AI Smart System Controls को कैसे बायपास करेंगे? | Ai | Tech | Future