Delhi Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में आज जमकर हो सकती है बारिश, 'येलो अलर्ट' जारी

दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार सुबह भी लोगों के लिए राहत की सांस लेकर आई है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को भी गरज, चमक के साथ अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दिल्‍ली में आज कैसा रहेगा मौसम
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दिल्ली-एनसीआर में कई दिनों तक उमस भरी गर्मी रही, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा
  • सोमवार की शाम बादलों के कारण दिल्ली के कई क्षेत्रों में बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट आई
  • 21 जुलाई की बारिश से दिल्ली-एनसीआर में लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली और मौसम ठंडा हुआ
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

दिल्ली-एनसीआर में बीते कई दिनों से उमस भरी गर्मी से लोगों की हालत खराब थी. हालांकि, सोमवार की शाम को बादलों के छाए रहने के कारण दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश दर्ज की गई है. वैसे तो अधिकतर राज्यों में मॉनसून अपने चरम पर पहुंच चुका है लेकिन दिल्ली-एनसीआर में उस तरह से बारिश नहीं हो रही है लेकिन 21 जुलाई की बारिश से लोगों को थोड़ी राहत मिली है. इसका असर देर रात तक बना रहा और लोगों ने राहत की सांस ली. 

गर्मी से राहत

इसी बीच दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार सुबह भी लोगों के लिए राहत की सांस लेकर आई है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को भी गरज, चमक के साथ अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है. ऐसे में आप भी घर से बाहर निकलते वक्त छाता ले जाना न भूलें. मौसम विभाग के मुताबिक 26 जुलाई तक दिल्ली-एनसीआर में इसी तरह रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है. 

'येलो अलर्ट' जारी

आईएमडी ने दिल्ली में अगले कुछ घंटों के लिए ‘येलो अलर्ट' जारी किया है, जिसमें राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश, गरज के साथ बौछारें पड़ने और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है. आईएमडी की रंग-कोडित चेतावनी प्रणाली ‘येलो अलर्ट' को 'सावधान रहें' चेतावनी के रूप में वर्गीकृत करती है, तथा लोगों को बदलते मौसम की स्थिति के दौरान सतर्क रहने की सलाह देती है.
इससे पहले दिन में सफदरजंग बेस स्टेशन पर शहर का न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस रहा. दिल्ली में सुबह आर्द्रता का स्तर 83 प्रतिशत रहा, जो काफी अधिक है. दिल्ली के अन्य इलाकों में पालम में अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि आयानगर और लोदी रोड में यह 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. इन स्टेशनों पर न्यूनतम तापमान 25.5 से 26.5 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. मौसम विभाग ने रात में रुक-रुक कर बारिश होने और गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान जताया है. इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.

Advertisement

दिल्‍ली में आज कैसा रहेगा मौसम 

आईएमडी ने मंगलवार को दिल्ली में आमतौर पर बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है तथा इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 32 और 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
CoinDCX HACKED | क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज CoinDCX में $44 मिलियन का हैक, क्या Users के Funds सेफ हैं?