भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र के लिए मौसम संबंधी चेतावनी जारी की है, जिसमें 18 से 23 मई तक पांच दिनों तक आंधी, तेज हवाएं और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. इस मौसम से जहां भीषण गर्मी से राहत मिलेगी, वहीं इससे रोजमर्रा की जिंदगी में लोग परेशानी का सामना कर सकते हैं.
रविवार को आईएमडी ने दिल्ली एनसीआर में गरज के साथ हल्की बारिश की भी भविष्यवाणी की है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 42 डिग्री सेल्सियस और 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. निवासियों को सतर्क रहने और स्थानीय मौसम अपडेट का पालन करने की सलाह दी जाती है.
सोमवार को भी बिजली कड़कने के साथ बारिश की संभावना है. सोमवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. मंगलवार को भी मौसम इसी प्रकार का रहेगा. केवल मंगलवार ही नहीं बल्कि गुरुवार तक दिल्ली-एनसीआर में इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है.
इतना ही नहीं ऐसे में लोगों को गर्मी से भी राहत मिलेगी और पूरे हफ्ते किसी तरह से लोगों को लू का सामना नहीं करना पड़ेगा. दिल्ली और आसपास के इलाकों में मौसम सुहावना बना रहेगा. बादल छाए रहेंगे और बारिश भी हो सकती है. हालांकि, हल्की बारिश होने की ही संभावना है.