दिल्ली-NCR में मौसम ने ली करवट, धूल भरी आंधी के साथ कई इलाकों में बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी

Delhi NCR Weather Update: दिल्ली, नोएडा सहित एनसीआर के कई इलाकों में अचानक मौसम का मिजाज बदला है. शनिवार शाम दिल्ली के कई इलाकों में धूल भरी आंधी के साथ-साथ बारिश शुरू हुई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Delhi NCR Weather Update: शनिवार शाम दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में आंधी-बारिश.

Delhi NCR Weather Change: शनिवार शाम दिल्ली, नोएडा, गाजियबाद, गुरुग्राम सहित एनसीआर के कई इलाकों में अचानक मौसम में बदलाव देखने को मिला. कई इलाकों में धूल भरी आंधी चली. साथ ही कई इलाकों में बारिश भी शुरू हुई. मौसम में आए बदलाव से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. जिससे लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली. इधर मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान में दिल्ली-एनसीआर में तेज आंधी के साथ बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है.  

शनिवार शाम दिल्ली के कालकाजी क्षेत्र में बारिश का नजारा...

दिल्ली के कर्तव्य पथ के पास से भी आंधी-बारिश के नजारे के वीडियो सामने आए. इसमें साफ नजर आ रहा है कि शनिवार दोपहर बाद मौसम में आए बदलाव से लोगों राहत की सांस ली. 

मौसम विभाग की चेतावनी में आंधी-बारिश की आशंका

इससे पहले भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने तात्कालिन चेतवानी में बताया था कि उत्तर-पश्चिम-पूर्व-दक्षिण-पूर्व दिशा में आंतरदृष्टि से उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ते हुए बादल का समूह/बवंडर रेखा अगले 1-2 घंटे में दिल्ली के अधिकांश हिस्सों में अपना असर दिखा सकती है.

इस कारण दिल्ली एनसीआर के अधिकांश हिस्सों में हल्की बारिश और आकाशीय बिजली के साथ 50-60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. मौसम विभाग की चेतावनी में बताया गया कि हवा  की रफ्तार कभी कभी 70 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती हैं.

राजस्थान के भी कई जिलों में बारिश

Advertisement

दिल्ली के अलावा शनिवार को राजस्थान के कई हिस्सों में बीते चौबीस घंटे में हल्की से मध्यम बारिश हुई और इस दौरान सबसे अधिक 21 मिलीमीटर बारिश बारां जिले के किशनगंज में दर्ज की गई. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के जयपुर केंद्र के अनुसार शनिवार सुबह सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे की अवधि में अजमेर तहसील में 17 मिलीमीटर, बीकानेर के डूंगरगढ़ में 11 मिलीमीटर और टोंक के पीपलू एव चूरू के सुजानगढ़ में 10 मिलीमीटर बारिश हुई. राज्य में कई और स्थानों पर भी एक से नौ मिलीमीटर तक बारिश दर्ज की गई.

यह भी पढ़ें - VIDEO: असम में बारिश और बाढ़ से हाहाकार, लैंडस्लाइड में 5 लोगों की मौत, हजारों लोग प्रभावित

Advertisement

Featured Video Of The Day
America और Russia के बीच तनाव बढ़ा, Trump ने Nuclear पनडुब्बी तैनात करने के दिए आदेश | Breaking