दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत का मौसम मानो जैसे आंख मिचौली खेल रहा है. भीषण गर्मी वाली मई में इन दिनों मौसम सुहावना बना हुआ है. राजधानी के लोग पिछले काफी दिनों से भीषण गर्मी से जूझ रहे थे. बुधवार शाम आए आंधी- तूफान और बारिश के बाद से मौसम लगातार सुहाना (Delhi-NCR Weather) बना हुआ है. पारा भी 40 डिग्री के नीचे आ गया है. हालांकि दिन में गर्मी जरूर महसूस की जा रही है लेकिन धूप उतनी तेज नहीं है, जितनी बुधवार तक थी. शनिवार सुबह भी ठंडी हवाओं से मौसम सुहावना बना हुआ है. मौसम के इस बदले मिजाज से दिल्ली-एनसीआर के लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है. अगले कुछ दिनों तक कैसा रहेगा दिल्ली-एनसीआर का मौसम, जानिए.
ये भी पढ़ें- Explainer: इधर तूफान, उधर पाकिस्तान, फिर कैसे बचा इंडिगो का विमान, जानिए पूरी कहानी
शनिवार को कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, शनिवार को दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश हो सकती है साथ ही बिजली चमकने की भी संभावना जताई गई है. दिल्ली का न्यूनतम तापमान आज 22 डिग्री और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. मौसम विभाग ने 23-24 मई के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया था. इस दौरान 30-40 किमी प्रति घंटा की स्पीड से हवाएं चल सकती है, जो शाम और रात होते-होते 50 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती हैं.
दिल्ली में पूरे हफ्ते कैसा रहेगा मौसम का हाल?
आईएमडी ने 25 से 28 मई तक बारिश की संभावना जताई है. हालांकि 23-24 मई के लिए भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया था. लेकिन 23 मई के लिए मौसम विभाग का ये दावा गलत साबित हुआ. किसी भी तरह का आंधी-तूफान या बारिश दिल्ली-एनसीआर में नहीं देखी गई. 24 मई को बारिश होती है या नहीं इस पर दिल्ली वालों की नजर है.
- 24 मई-दिल्ली, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर में तेज हवाओं का येलो अलर्ट
- 25 मई- दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, गरज के साथ बिजली चमकने की संभावना
- 26 मई- आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, 40 डिग्री तक पहुंच सकता है अधिकतम तापमान
- 27 मई- दिल्ली-एनसीआर में आंधी-तूफान की संभावना, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, फरीदाबाद में येलो अलर्ट
- 28 मई- दिल्ली में गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना
- 29 मई- दिल्ली में बादल छाए रहेंगे, 38-40 डिग्री के आसपास रह सकता है अधिकतम तापमान
27 मई से फिर बदलेगा मौसम का मिजाज
24 मई के येलो अलर्ट को छोड़ दें तो 26 मई तक मौसम हल्की बारिश वाला बना हुआ है. लेकिन 27 मई से दिल्ली का मौसम एक बार फिर से करवट ले सकता है. IMD ने 27 मई के लिए दिल्ली-एनसीआर में आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की है. ये येलो अलर्ट दिल्ली के लिए नहीं बल्कि गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर , गुरुग्राम और फरीदाबाद के लिए जारी किया गया है.