- दिल्ली एनसीआर में मॉनसून के मौसम में उमस भरी गर्मी के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है
- मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली और एनसीआर में बिजली कड़कने के साथ बारिश होने की संभावना है
- आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है
दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है. लोगों को मॉनसून के मौसम में उमस के कारण काफी गर्मी का अनुभव करना पड़ रहा है और ऐसे में बारिश को लेकर लोगों की आस बढ़ रही है. ऐसे में आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर आज दिल्ली का मौसम कैसा रहेगा? क्या दिल्ली में आज बारिश होगी या फिर आज भी उमस भरी गर्मी को झेलते रहना होगा. तो चलिए आपको बताते हैं कि सोमवार को दिल्ली का मौसम कैसा रहेगा.
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में आज बारिश होने की संभावना है. एनसीआर समेत दिल्ली के कई इलाकों में सोमवार को बिजली कड़कने के साथ बारिश हो सकती है. हालांकि, इसके बाद भी शायद ही लोगों को उमस से राहत मिले. मौसम विभाग के मुताबिक आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं उमस 80 प्रतिशत तक रह सकती है.