दिल्ली एनसीआर में उमस से बढ़ी लोगों की परेशानी, जानें क्या आज बारिश से मिलेगी राहत

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में आज बारिश होने की संभावना है. एनसीआर समेत दिल्ली के कई इलाकों में सोमवार को बिजली कड़कने के साथ बारिश हो सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दिल्ली एनसीआर में मॉनसून के मौसम में उमस भरी गर्मी के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है
  • मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली और एनसीआर में बिजली कड़कने के साथ बारिश होने की संभावना है
  • आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है. लोगों को मॉनसून के मौसम में उमस के कारण काफी गर्मी का अनुभव करना पड़ रहा है और ऐसे में बारिश को लेकर लोगों की आस बढ़ रही है. ऐसे में आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर आज दिल्ली का मौसम कैसा रहेगा? क्या दिल्ली में आज बारिश होगी या फिर आज भी उमस भरी गर्मी को झेलते रहना होगा. तो चलिए आपको बताते हैं कि सोमवार को दिल्ली का मौसम कैसा रहेगा. 

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में आज बारिश होने की संभावना है. एनसीआर समेत दिल्ली के कई इलाकों में सोमवार को बिजली कड़कने के साथ बारिश हो सकती है. हालांकि, इसके बाद भी शायद ही लोगों को उमस से राहत मिले. मौसम विभाग के मुताबिक आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं उमस 80 प्रतिशत तक रह सकती है. 

Featured Video Of The Day
Viral Video: Thane में Drug तस्कर की जमानत के बाद जोरदार जश्न, सड़कों पर फोड़े पटाखे | Maharashtra