दिल्ली-NCR में बारिश ने बढ़ा थी ठिठुरन, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी राजस्थान और उसके आसपास के इलाकों में एक सक्रिय चक्रवाती परिसंचरण मौजूद है और इन प्रणालियों के प्रभाव के कारण दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश होने का अनुमान है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मंगलवार सुबह मध्यम से घने स्तर का कोहरा छाए रहने का भी अनुमान लगाया है.
नई दिल्ली:

उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में सोमवार को हल्की बारिश के बाद पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में दिन के तापमान में तेजी से गिरावट आई, जबकि कश्मीर में भीषण शीतलहर जारी रही और पारा शून्य से कई डिग्री नीचे चला गया है. बारिश के कारण दिल्ली-एनसीआर में ठंड एकदम से बढ़ा गई है. मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी में आने वाले दिनों में ठंड ओर बढ़ने वाली है. इस हफ्ते बारिश की संभावना है और  27-28 दिसंबर के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है.

  • दिल्ली- एनसीआर में बारिश के साथ बढ़ी ठंड
  • शीतलहर का प्रकोप जारी 
  • 24 और 25 दिसंबर कोहरा छाने की आशंका 
  • आने वाले दिनों में तापमान में आएगी गिरावट

मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी राजस्थान और उसके आसपास के इलाकों में एक सक्रिय चक्रवाती परिसंचरण मौजूद है और इन प्रणालियों के प्रभाव के कारण दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश होने का अनुमान है. विभाग ने कहा, “अगले 12 घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में एक या दो बार बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती है.” विभाग ने मंगलवार सुबह मध्यम से घने स्तर का कोहरा छाए रहने का भी अनुमान लगाया है.

मौसम विभाग ने सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार और शनिवार को हिमाचल प्रदेश के मध्य और ऊंचे इलाकों में बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया है.

उत्तराखंड में बर्फवारी

उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाक़ों में सोमवार को बर्फवारी हुई जिससे निचले इलाकों में सर्द हवाएं चलने लगीं और पूरा प्रदेश भीषण ठंड की चपेट में आ गया . उत्तराखंड में बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, मुनस्यारी, हेमकुंड साहिब जैसे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फ पड़ी. निचले इलाकों में सर्द और बर्फीली हवाएं चलने से तापमान में गिरावट आयी और ठंड बढ़ गई.

Featured Video Of The Day
Baby John Review: चलेगा बेबी जॉन का जादू? कैसा है Varun Dhawan का एक्शन अवतार