किस काम की ये सनक! झूठी शान के लिए बहन के घर को ही उजाड़ डाला, पढ़िए ये खौफनाक कहानी

दिल्ली के मोती नगर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक शख्स की उसके घर के पास चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. ये मामला ऑनर किलिंग का बताया जा रहा है और इस मामले में 16 साल के लड़के को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
नई दिल्ली:

"घर के बाहर ही चाकू घोंपकर मेरे पति की हत्या कर दी, मुझसे प्यार करने के लिए उन्होंने उसे मार डाला" ये शब्द उस पत्नी के हैं जिसने शादी के एक साल के अंदर ही अपने पति को खो दिया. 20 साल की पीड़िता ने पिछले साल दिसंबर में 26 साल के एक युवक से लव मैरिज की थी. लड़की के परिवार वाले इस शादी के खिलाफ थे. दो साल तक पीड़िता ने अपने परिवार वालों को मनाने की कोशिश की. लेकिन वो नहीं माने, ऐसे में उसने भागकर एक मंदिर में शादी कर ली. परिवार वालों के डर से ये उत्तर प्रदेश चले गए और दो महीने तक वहां पर ही रहे. जब ये दिल्ली आए तो लड़के के परिवार वालों ने अपनी बहु का स्वागत धूमधाम से किया.

शादी के बाद दोनों खुशी-खुशी साथ रहने लगे. पीड़िता के पति की हाल ही में नई नौकरी लगी थी, जिससे वो खुश थी.   दिसंबर में शादी की पहली सालगिरह भी थी. उनकी शादी धूमधाम से नहीं हुई थी. इसलिए उन्होंने पहले से ही तय कर रखा था कि शादी की सालगिरह वो अच्छे से मनाने वाले हैं. एक अखबार से बातचीत करते हुए रोते हुए पीड़िता ने बताया कि वो दिल्ली से बाहर जाकर शादी की सालगिरह मनाने वाले थे. इसके लिए दोनों पैसे भी जोड़ रहे थे.

  • घटना 13, नवंबर रात 9:30 बजे की है.
  • पीड़िता के पति पर घर के पास बने शौचालय पर हमला किया गया.
  • उसे 50 मीटर तक घसीटा गया. 
  • एक के बाद एक कई बार चाकू घोंपे.
  • पीड़िता ने अपने पति को बचाने की कोशिश भी की लेकिन नाकाम रही.
  • पीड़िता के भाई ने हत्या को अंजाम दिया.

अपनी लव स्टोरी को याद करते हुए पीड़िता ने बताया कि पढ़ाई में वो मेरी मदद करता था. ट्यूशन के दौरान हम दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया. हमने परिवार वालों को अपने रिश्ते के बारे में बताया लेकिन वो शादी के लिए नहीं माने. दो साल तक हमने परिवार को मनाने की कोशिश की. आखिरकार हमने भागकर शादी कर ली. मेरे परिवार वालों से हमें खतरा था, हमने पुलिस को इसकी जानकारी भी दी थी. शादी करने के बाद भी मेरे परिवार वाले हमे तंग करते थे. 

भाई ने की हत्या

पीड़िता के भाई ने बुधवार को घर के बाहर अपने जीजा की हत्या कर दी. आरोपी की आयु महज 16 साल है, वो अपनी बहन की शादी से खुश नहीं था और बदला लेना चाहता था. पीड़िता का आरोप है कि हत्या में उसके परिवार के अन्य सदस्य भी शामिल हैं. आरोपी भाई को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच में लगी हुई है.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bihar Elections 2025 का पहला चरण, कौन मारेगा बाजी? | Mokama Murder Case | Anant Singh