दिल्ली के संगम विहार में दो गुटों में हुई झड़प और फायरिंग, 3 घायल

यह घटना दिल्ली के संगम विहार इलाके में रविवार रात करीब 8:30 बजे की है. 22 वर्षीय नासिर को गोली मारकर आरोपी वहां से भागने लगे लेकिन नासिर के परिवारवालों ने उन्हें पकड़ लिया. यह मामला संगम विहार की गली नंबर 24 का है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पुलिस ने हमले की वजह का पता लगाने में जुट गई है और हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.
नई दिल्ली:

दिल्ली के संगम विहार में बीती रात दो बदमाशों ने एक युवक की गर्दन पर गोली मार दी. वहीं पीड़ित के परिवारवालों ने दोनों हमलावरों को पकड़कर उनकी बुरी तरह से पिटाई कर दी. दोनों हमलावर अस्पताल में भर्ती है, जहां एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार हमलावरों ने पहले नासिर नामक युवक की गर्दन में गोली मारी. उसके बाद नासिर के दूसरे साथी को मारने के लिए जाने लगे, हालांकि नासिर के परिवार वालों ने हमलावरों को घेर लिया और उसने पिस्टल छीन ली.

नासिर के परिवारवालों ने हमलावर साहिल और राहुल की जमकर पिटाई की. दोनों पर पत्थर से हमला किया गया. हमले में साहिल और राहुल गंभीर रुप से घायल हुए हैं. राहुल को कई जगह-जगह पर फैक्चर आए हैं.

नासिर के पिता अब्दुल ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, ''पांच से सात लड़के देर शाम गली में आए और मेरे बेटे को गोली मारकर मौके से फरार हो गए. मैंने सभी को भागते हुए देखा और मैं सबको जानता भी हूं. बाद में उन्होंने आगे जाकर भी गोली चलाई, जहां उन्हें दबोच लिया गया. मेरा बेटा घर से निकला ही था. मेरी तबीयत खराब थी वह मुझे ही देखने आया था. मगर बाहर जाते ही उस पर हमला किया गया. मेरे बेटे का किसी से कोई झगड़ा नहीं है. उसकी गर्दन पर गोली लगी है. उसकी हालत अभी गंभीर है.''

Advertisement

जब आरोपी नासिर को गोली मारने के बाद दूसरे साथी को मारने जा रहे थे, तो तभी नासिर के परिवार के लोगों ने हमलावरों को घेर लिया और उनसे पिस्टल छीन ली. 

Advertisement

पुलिस ने किया केस दर्ज

पुलिस को इस हमले की जानकारी दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि नासिर और साहिल की हालत बहुत ही गंभीर है और दोनों आईसीयू में भर्ती हैं. पुलिस ने मामले दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस हर एंगल से इस मामले की जांच कर रही है. दोनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है. (आईएएनएस इनपुट के साथ)

Advertisement

ये भी पढ़ें- दिल्ली की वो 5 सीटें जहां AAP को मिलती रही है बड़ी जीत, जानिए क्या हैं इस बार के समीकरण

Advertisement
Featured Video Of The Day
HMPV Virus: France में सामने आया Mpox वैरिएंट का पहला मामला | Monkeypox| Mpox Causes | Mpox Symptoms