बीड़ी को लेकर हुआ खूनी संघर्ष, 1 की मौत, दिल्ली पुलिस ने किया 3 को गिरफ्तार

पुलिस जांच में सामने आया कि झगड़ा तब शुरू हुआ जब सोहैब से आरोपी मुन्ना और सनी ने बीड़ी मांगी और इंकार करने पर उसे थप्पड़ मार दिया. इसके बाद सोहैब, उसका भाई मोसिन और मां सबुक्ता आरोपी के घर गए और विरोध जताया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस के मुताबिक, यह घटना मामूली बहस एक जानलेवा हमले में बदल गई.
नई दिल्ली:

दिल्ली के पुल प्रहलादपुर थाना इलाके में बीती रात मामूली कहासुनी ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया. घटना प्रहलादपुर के प्रेम नगर इलाके की है, जहां बीड़ी न देने पर हुए झगड़े में तीन भाइयों पर चाकू से हमला कर दिया गया. इस वारदात में 21 साल सोहैब की मौत हो गई. जबकि उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस के अनुसार, यह घटना 21 और 22 अप्रैल की रात को हुई. पीसीआर कॉल पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां पता चला कि झगड़ा पड़ोसियों के बीच हुआ था. घायल को पास के ओखला ईएसआई अस्पताल ले जाया गया, जहां सोहैब को मृत घोषित कर दिया गया.

पुलिस जांच में सामने आया कि झगड़ा तब शुरू हुआ जब सोहैब से आरोपी मुन्ना और सनी ने बीड़ी मांगी और इंकार करने पर उसे थप्पड़ मार दिया. इसके बाद सोहैब, उसका भाई मोसिन और मां सबुक्ता आरोपी के घर गए और विरोध जताया. इस दौरान आरोपी मुन्ना, उसका भाई इम्तियाज और भांजा सनी घर से बाहर आए और तीनों ने मिलकर सोहैब, मोसिन और उनके दोस्त अकरम पर चाकू से हमला कर दिया.

खून से सने चाकू बरामद

घटना में सोहैब की मौत हो गई, वहीं मोसिन की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अकरम को भी हाथ में चोट आई है. पुलिस ने केस दर्ज कर तीनों आरोपियों – फिरोज उर्फ मुन्ना, इम्तियाज और सनी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की निशानदेही पर दो खून से सने चाकू भी बरामद कर लिए गए हैं. पुलिस के मुताबिक, यह घटना मामूली बहस से शुरू हुई, जो देखते ही देखते एक जानलेवा हमले में बदल गई.

Featured Video Of The Day
Charlie Kirk News: 'Gun Culture' पर Biden vs Trump! | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail