'इतनी गोलियां दीं, अब तक मरा नहीं, शॉक ही देना होगा...', इंस्टाग्राम चैट पर हत्या की पूरी स्क्रिप्ट! पत्‍नी ने देवर संग रची साजिश   

द्वारका के डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है और विस्तृत जांच चल रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दिल्ली के द्वारका में करण देव की संदिग्ध मौत की जांच में पत्नी और उसके देवर की साजिश सामने आई है.
  • पत्नी ने पहले नींद की गोलियां देकर करण को बेसुध किया और बाद में देवर के साथ मिलकर बिजली का शॉक दिया.
  • इंस्‍टाग्राम चैट से पता चला कि पत्नी और देवर के बीच प्रेम संबंध था और हत्या की योजना बनाई गई थी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्‍ली:

दिल्ली के द्वारका में करण देव की संदिग्ध स्थिति में मौत एक सोची-समझी साजिश वाली हत्या साबित हो चुकी है. पति के चचेरे भाई यानी रिश्‍ते में अपने देवर के साथ महिला ने पति करण की हत्‍या कर डाली. पुलिस के मुताबिक, करण को उसकी पत्‍नी ने पहले नींद की गोलियां खिलाई और फिर मौत नहीं होने पर अपने देवर के साथ मिलके उसे बिजली का शॉक देकर मार डाला. पुलिस महिला और उसके प्रेमी (जो करण के चाचा का बेटा है) को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. 

ये कोई फिल्म की स्क्रिप्‍ट नहीं, बल्कि इंस्‍टाग्राम चैट पर प्‍लान किया गया 'हत्‍या का खौफनाक प्लॉट' है, जिसमें पत्नी ने अपने देवर के साथ मिलकर पति को मारने का खतरनाक खेल रचा. हत्या से पहले जो चैट सामने आई है, वो किसी मनोवैज्ञानिक थ्रिलर से कम नहीं लगती.

हत्या के बाद पत्नी ने अपने ससुरालवालों को बुलाकर मासूमियत से कहा- 'करण नहीं रहा'. हालांकि करण के छोटे भाई कुणाल को जब शक हुआ तो उसने चैट पढ़ी और पुलिस को सबूत सौंपे. ये चैट करण के चचेरे भाई के मोबाइल में मिली. 

Advertisement

इंस्‍टा चैट में है पूरी स्क्रिप्‍ट 

चैट पर देर रात पत्‍नी अपने देवर से बात कर रही होती है. देवर ने लिखा- तीन बजे तक आ जाऊंगा, घर की गली में हूं, बोलो तो आऊं….महिला जो कि पति करण को नींद की गोलियां खिला चुकी होती है, उसके मरने का इंतजार कर रही होती है. चैट में उसकी उलझन साफ झलकती है- 'कुछ समझ नहीं आ रहा, मुझे तो... शॉक के लिए बोल रहे हो?'

Advertisement

इसके बाद चैट में ‘दवाई' यानी नींद की गोलियों का जिक्र आने लगता है. महिला बताती है कि कितनी गोलियां देनी होती हैं. देवर कहता है, 'एक साथ सारी की सारी ट्राय कर लो.' यानी साफ है कि पहले नींद की गोलियों से करण को बेसुध करने की साजिश थी.

Advertisement

..और फिर आता है खौफनाक सुझाव

लेकिन कहानी यहीं नहीं थमती. गोलियों के बाद भी जब करण की हालत में ज्यादा बदलाव नहीं आया, तो महिला परेशान होकर लिखती है- 'बहुत स्लो सांसें ले रहा है, चिकोटी काटी तो हिला थोड़ा.' फिर सामने से देवर का एक और खौफनाक सुझाव आता है. वो लिखता है- 'तो फिर शॉक का फाइनल करते हैं, टाइम भी निकल रहा है सारा.'

Advertisement

शॉक का मतलब था बिजली का झटका. इंस्‍टाग्राम चैट से पता चलता है कि कैसे दोनों ने मिलकर ये तय किया कि अब 'शॉक देना ही आखिरी रास्ता है'. महिला कहती है- 'तुम आ जाओ, साथ में मिलके शायद खिला पाए.' देवर जवाब देता है- 'चलो आता हूं, उठ गया ये तो.' 

उसके बाद जो हुआ वो दर्दनाक है. दोनों ने मिलकर करण को बिजली का करंट देकर मार डाला.

चैट ने खोला हत्या का राज

पुलिस ने बताया कि देव को करण की पत्नी और उसके साथी के बीच 'चैट' मिली है, जिसमें उन्होंने हत्या की साजिश रची थी. चैट से पता चला कि दोनों के बीच प्रेम संबंध थे. जिसके चलते उन्होंने करण की हत्या करने का फैसला किया. उन्होंने उसे रात के खाने में 15 नींद की गोलियां दीं और उसके बेहोश होने का इंतजार किया. पता चला कि दोनों आरोपियों ने गूगल पर नींद की गोलियों से मौत के बारे में भी सर्च किया था.

जब करण बेहोश था, तो उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी से कहा कि वह थोड़ी देर सोना चाहती है. दोनों ने करण को बिजली का झटका भी दिया. पुलिस के अनुसार, भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103 (हत्या की सज़ा) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.  पुलिस ने आरोपी पत्नी को हिरासत में ले लिया है. पूछताछ के दौरान, उसने अपने प्रेमी - देवर - के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करने की बात कबूल की उसके अनुसार, उसके पति ने करवाचौथ से एक दिन पहले उसे थप्पड़ मारा और गालियां दीं थी अक्सर उससे पैसे मांगता था, जिससे उसे मानसिक और शारीरिक कष्ट होता था.

पत्‍नी ने हत्‍या की बात कबूली 

पुलिस ने बताया कि करण को बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया था और मेडिको-लीगल केस (एमएलसी) में मौत का कारण बिजली का झटका बताया गया है. बुधवार को करण के छोटे भाई कुणाल देव ने पुलिस से संपर्क कर अपने भाई की मौत की परिस्थितियों पर संदेह व्यक्त किया. पुलिस ने अब इस केस में पत्नी और उसके कथित प्रेमी को हिरासत में ले लिया है. पूछताछ में पत्नी ने हत्या की बात कबूल कर ली है. 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections से लेकर Asaduddin Owaisi की राजनीती पर BJP नेता Madhavi Latha ने क्या कुछ कहा?
Topics mentioned in this article