पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेस 1 इलाके में क्राउन प्लाजा के रेड लाइट पर काले रंग की थार गाड़ी ने स्कूटी सवार दो बुजुर्ग को टक्कर मारी दी. इस दर्दनाक हादसे में एक की मौत हो गई है, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है. पुलिस ने मृतक के शव को पास के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भेजा है. थाना मयूर विहार में केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी गई है. जानकारी के अनुसार पूर्वी दिल्ली के क्राउन प्लाज़ा के पास स्कूटी सवार दो बुजुर्ग चिल्ला समशान घाट जा रहे थे. तभी अचानक से शराब के नशे में थार चला रहे हिमांशु ने उन्हें टक्कर मार दी.
हिट एंड रन का केस दर्ज
स्कूटी सवार बुजुर्ग श्याम चंद की मौत मौके पर हो गई.जबकि सूरजमल वर्मा बुरी तरह से घायल हो गए. उन्हें पास के मैक्स हॉस्पिटल मैं भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने थार सवार को पकड़ने के लिए टीम बनाई है. पुलिस हिट एंड रन का मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है और आरोपी हिमांशु की तलाश जारी है. आरोपी चिल्ला गांव का रहने वाला है.