Delhi Budget 2025 Expectations: दिल्ली के बजट में क्या-क्या हो सकते हैं बड़े ऐलान, 10 बड़ी बातें

दिल्ली में सोमवार से विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है. बजट सत्र हंगामेदार रहने के आसार हैं क्योंकि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और विपक्षी आम आदमी पार्टी (आप), दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) पर कैग रिपोर्ट और महिला समृद्धि योजना को लेकर एक-दूसरे पर हमलावर रहेंगी. यह पांच दिवसीय बजट सत्र सोमवार को ‘खीर’ समारोह के साथ प्रारंभ होगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

ये आम जनता का बजट होगा: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

नई दिल्ली:

दिल्ली में सोमवार से विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है. बजट सत्र हंगामेदार रहने के आसार हैं क्योंकि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और विपक्षी आम आदमी पार्टी (आप), दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) पर कैग रिपोर्ट और महिला समृद्धि योजना को लेकर एक-दूसरे पर हमलावर रहेंगी. यह पांच दिवसीय बजट सत्र सोमवार को ‘खीर’ समारोह के साथ प्रारंभ होगा.

  1. आज 11 बजे से शुरू होगा सत्र: वित्त विभाग का प्रभार संभाल रहीं दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता दिल्ली विधानसभा में करीब 26 साल बाद बीजेपी सरकार का पहला बजट पेश करेंगी. बजट को लेकर रेख गुप्ता ने कहा कि ये आम जनता का बजट होगा. वहीं विधानसभा सचिवालय ने एक बयान में कहा है कि आठवीं विधानसभा का दूसरा सत्र (बजट सत्र) सोमवार सुबह 11 बजे शुरू होगा.
  2. पेश की जाएगी तीसरी सीएजी रिपोर्ट: बजट सत्र में डीटीसी के कामकाज पर सीएजी रिपोर्ट सदन में पेश की जाएगी. यह तीसरी सीएजी रिपोर्ट होगी, जो सोमवार को सदन में पेश की जाएगी. इस रिपोर्ट को लेकर हंगामे के आसार हैं.
  3. मंगलवार को पेश होगा बजट: दिल्ली का आम बजट मंगलवार यानी 25 मार्च को पेश किया जाएगा. इसमें सरकार की वित्तीय प्राथमिकताओं और वर्ष के लिए विकास एजेंडे की रूपरेखा बताई जाएगी. बजट में दिल्ली के नागरिक को प्राथमिकता दी जाएगी. इस बजट को लेकर करीब 10 हजार लोगों ने सुझाव दिए हैं.
  4. सारे वादे किए जाएंगे पूरे: बीजेपी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि दिल्ली सरकार का बजट लोगों को समर्पित होगा और उनसे किए गए वादे पूरे किए जाएंगे. यह हमारे घोषणापत्र में की गई प्रतिबद्धताओं के अनुरूप होगा. मुझे पूरा विश्वास है कि जब मुख्यमंत्री बजट पेश करेंगी तो उसमें समाज के सभी वर्गों के लिए लाभ शामिल होंगे - चाहे वह युवा हों, महिलाएं हों, मजदूर हों, कर्मचारी हों या व्यापारी हों.
  5. शिक्षा-स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान: वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि मुझे विश्वास है कि इस बजट में शिक्षा-स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. यह जनता के सुझावों पर आधारित बजट होगा. साथ ही बीजेपी भ्रष्टाचार के मुद्दे पर आप को घेरेंगे और शहर में 10 साल के शासन के दौरान डीटीसी के कामकाज पर नियंत्रक एवं कैग की रिपोर्ट पर उससे जवाब मांगेंगे.
  6. ऐतिहासिक होगा बजट: बीजेपी ने दिल्ली के आगामी बजट को ऐतिहासिक करार दिया है. बीजेपी नेता सिरसा के अनुसार, “यह 27 साल बाद पहला ऐसा बजट होगा जो बिना बेईमानी और बहानों के होगा. यह दिल्ली के हर वर्ग को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है.”
  7. Advertisement
  8. विकसित दिल्ली का सपना होगा पूरा: बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने दावा किया कि यह बजट पीएम मोदी के विकसित दिल्ली के सपने को पूरा करने की दिशा में एक कदम होगा. आम आदमी पार्टी पर पिछले दस साल में दिल्ली को लूटने का आरोप लगाया और कहा कि अब बीजेपी के हाथों में सरकार आने से बदलाव दिखेगा.
  9. महिला समृद्धि योजना पर सबकी नजर: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने वादा किया था कि वह महिला समृद्धि योजना के तहत गरीब परिवारों की महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये देगी. दिल्ली सरकार ने इस योजना के लिए 5,100 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं, लेकिन लाभार्थियों का पंजीकरण अभी शुरू नहीं हुआ है.
  10. Advertisement
  11. महिलाओं के साथ विश्वासघात: विपक्ष की नेता आतिशी ने कहा, ‘‘भाजपा ने पिछली आप सरकार से अधिशेष बजट विरासत में मिलने के बावजूद वित्तीय सहायता देने से इनकार करके दिल्ली की महिलाओं के साथ विश्वासघात किया है. हम इस विश्वासघात को विधानसभा के साथ-साथ सड़कों पर और हर घर में उजागर करेंगे.''
  12. बजट 27 मार्च को होगा पारित: बजट पर आम चर्चा 26 मार्च को होगी. 27 मार्च को प्रस्तावित बजट पर चर्चा के साथ उसे पारित किया जाएगा. 28 मार्च को निजी विधेयकों और संकल्पों पर चर्चा होगी.
  13. Advertisement