दिल्ली के करोल बाग में मकान ढहा, 6-7 लोगों के दबे होने की आशंका, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

दिल्ली के बापा नगर में रेस्क्यू टीम (Delhi Rescue Operation) लगातार मलबे में दबे लोगों की तलाश कर रही है. अब तक यह साफ नहीं है कि कितने लोग दबे हैं, लेकिन 6-7 लोगों के दबे होने की बात कही जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दिल्ली के बापा नगर में मकान ढहा.
दिल्ली:

दिल्ली के करोल बाग इलाके में आज सुबह एक मकान का कुछ हिस्सा भरभराकर (Delhi House Collapses) गिर पड़ा. बापा नगर में हुई इस घटना में  6-7 लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गईं. रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है. मकान गिरने के बाद आसपास अफरातफरी का माहौल बना हुआ है. इस घटना के फोटो और वीडियो सामने आए हैं, जिसमें हर तरफ मलबा ही मलबा दिखाई दे रहा है. वहीं रेक्स्यू टीम राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है.

मकान को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह पहले से ही जर्जर हालत में था. बारिश के मौसम में वह भरभराकर गिर पड़ा. मकान ढहने की यह घटना सुबह 9 बजकर 11 मिनट के करीब हुई. जिसके बाद तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया गया. रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचते ही राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया.बता दें कि बापा नगर करोल बाग इलाके में पड़ता है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
BREAKING: Ludhiana में बहुमंजिला Factory Collapse, एक की मौत, NDRF बचाव कार्य में जुटी | Punjab News