दिल्ली विधानसभा चुनाव: दिल्ली की सीएम आतिशी ने दाखिल किया नामांकन

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी का सोमवार को नामांकन दाखिल करने का कार्यक्रम था, लेकिन रोड शो में अधिक समय लगने का कारण वो नामांकन दाखिल नहीं कर पाई थी. ऐसे में उन्होंने आज नामांकन दाखिल किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली की मुख्यमंत्री और कालकाजी विधानसभा सीट से AAP की उम्मीदवार आतिशी ने विधानसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन आज दाखिल कर दिया है. दिल्ली की मुख्यमंत्री कल यानी सोमवार को नामांकन दाखिल करने वाली थी. लेकिन एक रोड शो में हुई देरी के कारण वो नामांकन दाखिल नहीं कर पाई थी. कल रैली शुरू करने से पहले आतिशी ने कालकाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की थी और अपने अभियान के लिए आशीर्वाद मांगा था. इसके बाद उन्होंने आप नेता मनीष सिसोदिया के साथ गिरी नगर में गुरुद्वारा श्री गुरु गोबिंद साहिब पहुंच कर मत्था टेका था.

रमेश बिधूड़ी और अलका लांबा से है टक्कर

आतिशी को इस निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा के रमेश सिंह बिधूड़ी से कड़ी चुनौती मिल सकती है. वह एक अनुभवी राजनीतिक नेता हैं और इस निर्वाचन क्षेत्र में आतिशी के मुख्य प्रतिद्वंद्वी हैं. दक्षिण दिल्ली से पूर्व सांसद और तुगलकाबाद से तीन बार विधायक रह चुके बिधूड़ी को उनके मजबूत राजनीतिक रिकॉर्ड के लिए जाना जाता है. उन्होंने 2003, 2008 और 2013 में चुनाव जीते थे. कांग्रेस ने अलका लांबा को इस सीट से उतारा है जो राष्ट्रीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं.

लांबा 1994 से 2014 तक कांग्रेस में रहीं और फिर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गई और 2015 में ‘आप' के टिकट पर चांदनी चौक से विधायक बनीं. मगर वह फिर से कांग्रेस में वापस आ गईं.

बता दें कि दिल्ली में पांच फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा जबकि मतगणना आठ फरवरी को होगी.

ये भी पढ़ें-'नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार ...', PM मोदी ने दी मकर संक्रांति की शुभकामनाएं

Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में Italy से आई विदेशी फैमिली, हिंदी सुन हो जाएंगे खुश