दिल्ली हवाई अड्डा: खराब मौसम के कारण 22 उड़ानों का मार्ग परिवर्तन किया गया

राष्ट्रीय राजधानी में खराब मौसम के कारण बृहस्पतिवार की शाम को दिल्ली हवाई अड्डा से 22 उड़ानों का मार्ग परिवर्तन किया गया. इन उड़ानों को लखनऊ, जयपुर, अहमदाबाद, चंडीगढ़ और देहरादून के लिये रवाना किया गया. हवाई अड्डा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

राष्ट्रीय राजधानी में खराब मौसम के कारण बृहस्पतिवार की शाम को दिल्ली हवाई अड्डा से 22 उड़ानों का मार्ग परिवर्तन किया गया. इन उड़ानों को लखनऊ, जयपुर, अहमदाबाद, चंडीगढ़ और देहरादून के लिये रवाना किया गया. हवाई अड्डा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में आंधी के साथ हल्की बारिश हुई. अधिकारी ने बताया कि 11 उड़ानों को लखनऊ, आठ उड़ानों को जयपुर और एक-एक को अहमदाबाद, चंडीगढ़ और देहरादून के लिए रवाना किया गया.

वहीं, उत्तर-पश्चिमी भारत में पश्चिमी विक्षोभ का असर बना हुआ है, जिसके कारण बृहस्पतिवार की शाम राष्ट्रीय राजधानी में लगातार दूसरे दिन तेज हवाएं चलने के साथ बारिश हुई. मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान जताया है.

ये भी पढ़ें:-

Exclusive: इंदौर के जिस मंदिर में हुआ हादसा, उसे मिला था अतिक्रमण का नोटिस तो ट्रस्ट ने दिया था ये जवाब

"मैं सरेंडर नहीं करने वाला": भगोड़े अमृतपाल सिंह ने लगातार दूसरे दिन जारी किया VIDEO

पश्चिम बंगाल में रामनवमी पर हिंसा; दो गुटों के बीच झड़प, कई वाहन जलाए

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Traffic Jam से निपटने के लिए सरकार का क्या है प्लान, सड़क परिवहन मंत्री Harsh Malhotra ने बताया