दिल्ली: 15 साल के लड़के ने की 30 साल के शख्स की हत्या, CCTV फुटेज ने खोला राज

नाबालिग लड़के की कोई पिछली आपराधिक हिस्ट्री नहीं पाई गई है. उसे जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड (JJB) के सामने पेश किया गया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मृतक की पहचान सुनील मंडल के रूप में हुई है.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दिल्ली के होलंबी इलाके में 30 वर्षीय सुनील मंडल की हत्या हुई थी.
  • पुलिस ने हत्या के मामले को 6 घंटे में सुलझा लिया
  • 15 वर्षीय लड़के को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
  • सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस आरोपी को पकड़ पाई.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

दिल्ली के होलंबी इलाके में हुई हत्या की गुत्थी पुलिस ने महज 6 घंटे में सुलझा ली है. मृतक की पहचान 30 साल सुनील मंडल के रूप में हुई है, जबकि हत्या के आरोप में एक 15 साल के लड़के को पकड़ा गया है. दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया थाने में दर्ज इस केस में पुलिस को 29 जून की सुबह सूचना मिली थी कि मेट्रो विहार फेज-2, होलंबी स्थित एक मकान में एक शख्स की लाश पड़ी है. पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि ग्राउंड फ्लोर पर खून से लथपथ शव पड़ा हुआ है. मृतक की पहचान सुनील मंडल के रूप में हुई जो कि शादी-विवाह में टेंट और सजावट का काम करते थे.

पुलिस ने मौके से खून से सने सामान, एक टूटा हुआ मोबाइल फोन और एक सिम कार्ड बरामद किया. शव को तुरंत SRHC अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सुनील को मृत घोषित कर दिया. बाद में शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया.

CCTV फुटेज ने खोला राज

जांच के दौरान आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई. इसमें देखा गया कि 28 जून की रात करीब 10:30 बजे एक लड़का सुनील के साथ घर में दाखिल हुआ और रात 1:33 बजे घर से गेट फांदकर बाहर निकल गया. पुलिस ने उस लड़के की पहचान होलंबी कलां निवासी 15 साल के नाबालिग के रूप में की.

कबूल किया जुर्म, हथियार और लूट का सामान बरामद

पुलिस ने जब किशोर को पकड़ा और सख्ती से पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल कर लिया. उसने बताया कि पैसे और मोबाइल फोन की चोरी के इरादे से ही उसने सुनील की हत्या की थी. उसके बताने पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया तवा और चाकू बरामद कर लिया. इसके अलावा मृतक से लूटे गए 1500 रुपये नगद और दो मोबाइल फोन भी बरामद कर लिए गए.

Featured Video Of The Day
SEBI से क्लीन चीट के बाद Gautam Adani का बड़ा बयान | Hindenburg Case | Breaking New
Topics mentioned in this article