दिल्ली : पिछले 24 घंटे में कोरोना के 20 नए केस, 0.04 फीसद हुई संक्रमण दर

सक्रिय मरीजों की संख्या 379 हो गई है, जिसमें से होम आइसोलेशन में 116 मरीज हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

देश की राजधानी दिल्ली में लगातार तीसरे दिन कोरोना से एक भी मौत दर्ज नहीं की गई है. दिल्ली में अब तक कोरोना से 25,085 लोगों की मौत हो चुकी है. नए मामलों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 20 केस दर्ज किए गए हैं. वहीं, कोरोना संक्रमण दर 0.04 फीसदी हो गई है. सक्रिय मरीजों की संख्या 379 हो गई है, जिसमें से होम आइसोलेशन में 116 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.026 फीसदी और रिकवरी दर 98.22 फीसदी है. 

- 24 घंटे में सामने आए 20 केस, कुल आंकड़ा 14,38,517

- 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 28 मरीज, कुल आंकड़ा 14,13,053

- 24 घंटे में हुए 47,845 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,70,01,051(RTPCR टेस्ट 39,391 एंटीजन 8454)

- कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 100

- कोरोना डेथ रेट- 1.74 फीसदी

पूरे देश की बता करें तो एक दिन में कोविड-19 के 30,256 नए मामले आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,34,78,419 हो गयी. वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 3,18,181 हो गई है, जो 1,83 दिनों बाद सबसे कम है. संक्रमण से 295 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,45,133 हो गयी. उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 3,18,181 हो गयी है, जो कुल मामलों का 0.95 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 13,977 कमी दर्ज की गयी. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.72 प्रतिशत है.

Featured Video Of The Day
Mary Kom ने Child Marriage समाप्त करने के लिए जागरूकता और कार्रवाई का आह्वान किया
Topics mentioned in this article