दिल्‍ली में महिला सम्‍मान योजना को कैबिनेट की मंजूरी, महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 2500 रुपये

सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि पीएम मोदी ने इस बात को समझा कि देश की तरक्की सिर्फ एक वर्ग से नहीं होने वाली. इसका रास्ता महिलाओं की तरक्की से होकर गुजरता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

सरकार की पहली प्राथमिकता है कि गरीब महिलाओं को इसका लाभ मिले...

नई दिल्‍ली:

दिल्‍ली की महिलाओं को प्रतिमाह 2500 रुपये मिलने का रास्‍ता साफ हो गया है. महिला सम्‍मान योजना को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है. कैबिनेट मीटिंग में महिला समृद्धि योजना के रजिस्ट्रेशन की तारीख पर भी मुहर लग गई है. बीपीएल कार्ड धारक महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा. सरकार की पहली प्राथमिकता है कि गरीब महिलाओं को इसका लाभ मिले. इसके साथ दिल्ली में उज्जवला योजना लागू करने का भी ऐलान किया गया है. महिला समृद्ध योजना को दिल्ली कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद सीएम रेखा गुप्ता ने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने क्या कुछ कहा जानिए.

'दिल्ली में बहनों से किया वादा पूरा करेंगे'

महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि पिछली सरकारों ने महिलाओं के लिए कुछ भी नहीं किया. लेकिन हम आपकी अपेक्षाओं को पूरा करके दिखाएंगे. दिल्ली में बहनों से किया वादा पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि पहले महिलाओं के सम्मान की अनदेखी की गई. लेकिन मोदी सरकार ने महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिया. 

Advertisement

'जिसके सपने देखे, वो अधिकार मिला'

सीएम ने अपने भाषण की शुरुआत ये कहते हुए की कि बहुत कुछ मिला, वो सम्मान मिला, जिसके हम सपने देखते थे.वो अधिकार मिला, जो हमारी पहुंच से बाहर था. वो मंच मला, जिस पर खड़े होकर अपने दिल की बात कही जा सके. चुनाव लड़ते-लड़ते जब वो यहां तक पहुंचीं तो वो सोच और समझ मिली, जिससे देश हित के लिए काम किए जा सकते थे.

Advertisement

महिलाओं की सुरक्षा के लिए काम कर रहे

सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि पीएम मोदी ने इस बात को समझा कि देश की तरक्की सिर्फ एक वर्ग से नहीं होने वाली. इसका रास्ता महिलाओं की तरक्की से होकर गुजरता है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जिस एजेंडा को महिलाओं के सम्मान के लिए देश में चला रहे हैं उसी तरह से दिल्ली में भी बहनों को सशक्त करने के लिए उनके स्वास्थ्य, उनकी शिक्षा, उनकी सुरक्षा और उनकी समृद्धि के लिए हर वो काम किया जाएगा, जिसका वादा हमने किया था.

Advertisement

पिंक पुलिस स्टेशन बढ़ाने पर विचार

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के साथ डबल इंजन की सरकार के रूप में हर उस काम करने की प्लानिंग हो चुकी है, जो दिल्ली को और सुरक्षित और समृद्ध बना सके. सीएम रेखा ने कहा कि दिल्ली की बीजेपी सरकार ने पिछले 15 दिनों में अनेकों उन योजनाओं पर चर्चा की, जो दिल्ली की बहनों की सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी हैं. जिनमें सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने से लेकर पीसीआर को महिलाओं के साथ जोड़ते हुए उसमें महिला कॉस्टेबल की मौजूदगी तक, पिंक पीसीआर से पिंक पुलिस स्टेशन की संख्या बढ़ाने के लिए दिल्ली में काम किया जाएगा. सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली की महिलाओं से किया हर वादा पूरा किया जाएगा.

Advertisement