दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद के स्कूल बंद 

Air Pollution School Closed: वायु प्रदूषण के कारण और दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद में ऑनलाइन क्लास की घोषणा कर दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Air Pollution School Closed: वायु प्रदूषण के चलते दिल्ली और हरियाणा के स्कूल बंद कर दिए गए हैं.

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) जिला प्रशासन ने सोमवार रात को सभी विद्यालयों में 12वीं कक्षा तक की प्रत्यक्ष कक्षाएं स्थगित करने का आदेश दिया और कहा कि क्षेत्र में खराब वायु गुणवत्ता के कारण पढ़ाई ऑनलाइन जारी रहेगी. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में ‘चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना' (जीआरएपी) का चौथा चरण लागू होने के बाद यह निर्णय आया है. पूरा आदेश पढ़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें.

नोएडा, गाजियाबाद के स्कूलों को ऑनलाइन क्लास लेने का आदेश, गुरुग्राम-फरीदाबाद में भी स्कूल बंद

इससे पहले दिल्ली सरकार ने रविवार को कक्षा 10 और 12 के छात्रों को छोड़कर सभी छात्रों के लिए शारीरिक कक्षाएं निलंबित करने की घोषणा की. यह घोषणा ऐसे समय में आई है जब दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार पांचवें दिन चिंताजनक बना हुआ है. यह घोषणा वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) द्वारा चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना (जीआरएपी) के चौथे चरण के तहत दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के लिए कड़े प्रदूषण नियंत्रण उपायों को लागू करने के कुछ घंटों बाद आई. GRAP का चौथा चरण सोमवार सुबह 8 बजे से लागू होगा.

मुख्यमंत्री आतिशी ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘कल से जीआरएपी-चार लागू होने के साथ ही कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों को छोड़कर सभी छात्रों के लिए प्रत्यक्ष कक्षाएं स्थगित रहेंगी. सभी स्कूल अगले आदेश तक ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित करेंगे.''

सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कक्षा 12 तक के सभी स्कूल दिल्ली में बंद कर दिए गए और आज से ऑनलाइन क्लास लिए जाएंगे. हरियाणा सरकार ने शनिवार को उपायुक्तों को अपने-अपने जिलों में बढ़ते प्रदूषण के स्तर के मद्देनजर स्थिति का आकलन करने के बाद विद्यालयों में कक्षा पांच तक की कक्षाएं अस्थायी रूप से बंद करने के लिए अधिकृत किया. राज्य सरकार के जनसंपर्क विभाग ने 10 नवंबर को हिंदी में पोस्ट किया, ‘‘इस संबंध में स्कूल शिक्षा निदेशालय की ओर से सभी जिला उपायुक्तों को पत्र लिखा गया है.'' उसने कहा कि बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए हरियाणा सरकार ने बच्चों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए उपायुक्तों को कक्षा 5 तक के विद्यालयों को अस्थायी रूप से बंद करने का अधिकार दिया है. गुरुग्राम और फरीदाबाद के क्लास 12 तक के सभी क्लास को ऑनलाइन करने का आदेश दे दिया गया है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Dinga Dinga Disease: एक और खतरनाक बीमारी ने दी दस्तक, इस देश में खौफ का माहौल