यूक्रेन ने क्रिप्टोकरेंसी में डोनेशंस के लिए लॉन्च की वेबसाइट

"Aid for Ukraine" वेबसाइट पर यूजर्स बिटकॉइन और Ether सहित 10 क्रिप्टोकरेंसीज में डोनेशन दे सकते हैं

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
यूक्रेन की सरकार ने क्रिप्टोकरेंसी में डोनेशन देने की अपील भी की थी
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • इस वेबसाइट में यूक्रेन के क्रिप्टो एक्सचेंज Kuna की भी हिस्सेदारी है
  • बहामास का एक्सचेंज FTX डोनेट किए गए फंड को डॉलर में कन्वर्ट करेगा
  • इस फंड को नेशनल बैंक ऑफ यूक्रेन के पास भेजा जाएगा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

रूस के साथ युद्ध के बीच यूक्रेन ने क्रिप्टोकरेंसी में डोनेशन लेने के लिए एक वेबसाइट लॉन्च की है. इसके लिए क्रिप्टो फर्मों FTX और Everstake के साथ पार्टनरशिप की गई है. इस साइट के जरिए मिलने वाली डोनेशंस यूक्रेन के सेंट्रल बैंक के पास जाएंगी. इस वेबसाइट पर बाद में नॉन-फंजिबल टोकन (NFT) के जरिए डोनेशन देने की सुविधा को भी जोड़ा जाएगा.

एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, "Aid for Ukraine" वेबसाइट पर यूजर्स बिटकॉइन और  ether सहित 10 क्रिप्टोकरेंसीज में डोनेशन दे सकते हैं. यूक्रेन के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के डिप्टी मिनिस्टर, Oleksandre Borniakov ने एक बयान में कहा, "यूक्रेन की सुरक्षा में क्रिप्टोकरेंसीज एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं."

यूक्रेन की बड़ी क्रिप्टो फर्मों में शामिल Everstake अन्य क्रिप्टोकरेंसीज में डोनेशन देने की सुविधा भी जोड़ेगी. बहामास का एक्सचेंज FTX डोनेट किए गए फंड को डॉलर में कन्वर्ट करेगा और फिर इसे नेशनल बैंक ऑफ यूक्रेन को भेजा जाएगा. इस वेबसाइट में यूक्रेन के क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज Kuna की भी हिस्सेदारी है. एक ट्रैकर से पता चलता है कि इस वेबसाइट पर मंगलवार तक लगभग 4.8 करोड़ डॉलर जुटाए गए थे. वेबसाइट के जरिए 20 करोड़ डॉलर (लगभग 1,527 करोड़ रुपये) जुटाने का लक्ष्य है. इस फंड का इस्तेमाल यूक्रेन की सेना के साथ ही नागरिकों की मदद के लिए होगा. 

क्रिप्टोकरेंसी से मिलने वाली डोनेशन का इस्तेमाल यूक्रेन फूड और ईंधन जैसी चीजों को खरीदने के लिए भी कर रहा है. इस फंड से सैनिकों के लिए बुलेट प्रूफ जैकेट और नाइट विजन गॉगल्स जैसे सैन्य उपकरण भी खरीदे जा रहे हैं. लंबे समय से जारी भू राजनीतिक विवाद के चलते रूस ने पिछले महीने यूक्रेन पर हमला किया था और तब से दोनों देशों के बीच युद्ध जारी है. यूक्रेन ने इस महीने की शुरुआत में क्रिप्टो में डोनेशन स्वीकार करना शुरू किया था. इससे पहले यूक्रेन की सरकार ने क्रिप्टोकरेंसी में डोनेशन देने की अपील भी की थी. इसके बाद से यूक्रेन को क्रिप्टोकरेंसी में मिलने वाली डोनेशन में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. यूक्रेन का एक गैर सरकारी संगठन भी बिटकॉइन में डोनेशन को स्‍वीकार करता है. यह मदद यूक्रेन की सेना को भेजी जाती है. इस संगठन को पिछले वर्ष बिटकॉइन में काफी डोनेशन मिली थी.

Featured Video Of The Day
Sanjay Gaikwad News: इस सवाल पर फंस गए Shiv Sena के मुक्केबाज MLA | Khabron Ki Khabar