भारत में NFT आर्टिस्ट्स और स्टूडेंट्स पर फोकस कर रही Tezos

दक्षिण एशिया के आर्टिस्ट्स के लिए दिल्ली में होने वाला इंडियन आर्ट फेयर एक महत्वपूर्ण अवसर हो सकता है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Tezos ने कुछ वर्ष पहले भारत में अपनी सब्सिडियरी शुरू की थी

दुनिया भर में आर्टिस्ट्स के लिए नॉन-फंजिबल टोकन (NFT) सेगमेंट आगे बढ़ने का नया जरिया बन रहा है. पिछले वर्ष NFT की सेल्स 25 अरब डॉलर से अधिक की थी. दक्षिण एशिया के आर्टिस्ट्स के लिए दिल्ली में हुआ इंडियन आर्ट फेयर एक बड़ा आयोजन था. इसमें डिजिटल आर्ट को भी दिखाया गया था. दुनिया की सबसे अधिक एनवायरमेंट के अनुकूल ब्लॉकचेन होने का दावा करने वाली Tezos ने NFT आर्टवर्क्स को प्रदर्शित करने और भारतीय आर्टिस्ट्स को इस वर्चुअल सेगमेंट के साथ जोड़ने के लिए आर्ट से जुड़े टेक प्लेटफॉर्म BeFantastic के साथ टाई-अप किया है.

डीसेंट्रलाइज्ड ब्लॉकचेन Tezos की शुरुआत अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में हुई थी. यह एक प्रूफ ऑफ स्टेक (PoS) ब्लॉकचेन है, जो Bitcoin और Ethereum जैसे प्रूफ ऑफ वर्क (PoW) नेटवर्क्स की तुलना में इलेक्ट्रिसिटी की बहुत कम खपत करती है. Tezos इंंडिया एक इंडिपेंडेंट बॉडी है. इसके प्रमुख Om Malviya ने Gadgets 360 को बताया कि फर्म का उद्देश्य देश में क्रिप्टो को लेकर जागरूकता बढ़ाना है. देश की टेक और इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी सेक्टर्स में मजबूत क्षमता क्रिप्टो को बढ़ावा देने में मददगार हो सकती है. 

उन्होंने कहा, "भारत पर हम काफी फोकस कर रहे हैं. देश में बहुत से डिवेलपर्स और आर्टिस्ट्स हमारे साथ जुड़ना चाहते हैं. शुरुआत में हम डिवेलपर्स पर अधिक फोकस कर रहे थे लेकिन अब हम हेकाथॉन और फेलोशिप जैसे प्रोग्राम ला रहे हैं जिनमें 4,000 से अधिक स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है. इनमें से 30 को चुना जाएगा और इस प्रोग्राम को समाप्त करने के बाद वे Web3 में आंत्रप्रेन्योर्स बन सकेंगे."

NFT में ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से यूनीक आइटम्स के टोकन्स को ऑथेंटिकेट किया जाता है जो दोबारा प्रोड्यूस किए जा सकने वाले डिजिटल एसेट्स से जुड़े होते हैं. इनमें आर्ट, म्यूजिक, इन-गेम आइटम्स और वीडियो शामिल हो सकते हैं. इनकी ऑनलाइन ट्रेडिंग की जा सकती है लेकिन इन्हें डुप्लिकेट नहीं किया जा सकता. हाल के महीनों में NFT की लोकप्रियता बढ़ी है. स्पोर्ट्स क्लब, ऑटोमोबाइल कंपनियां और पॉप स्टार्स भी इस कारोबार में उतर रहे हैं. पॉप बैंड Chainsmokers ने अपनी नई एल्बम 'सो फार सो गुड' के प्रचार के लिए NFT का इस्तेमाल करने का फैसला किया है. 

Featured Video Of The Day
Delhi Weather: दिल्ली में कड़कड़ाती ठंड और कोहरे की मार..कई फ्लाइट्स और ट्रेनें लेट