Shiba Inu के बर्न रेट में 242% का उछाल, कीमत में 3% बढ़त

रिपोर्ट के अनुसार, शिबा इनु की इस बर्निंग में 18 ट्रांजैक्शन किए गए हैं और ये ट्रांजैक्शन अलग-अलग कंपनियों और निवेशकों द्वारा किए गए हैं।

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
वर्तमान में शिबा इनु 0.001076 रुपये पर ट्रेड कर रहा है
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • 13 करोड़ के लगभग शिबा इनु टोकन बर्न किए गए
  • छले 24 घंटों में शिबा इनु का बर्न रेट 240% बढ़ा
  • बढ़े हुए बर्निंग रेट से कीमत में भी उछाल
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

शिबा इनु में टोकन बर्निंग लगातार जारी है. हाल ही में 13 करोड़ के लगभग शिबा इनु टोकन बर्न किए गए थे. बर्निंग में टोकनों को डेड वॉलेट में भेज दिया जाता है, जहां से इन्हें निकाला नहीं जा सकता है. अब ताजा रिपोर्ट बताती है कि पिछले 24 घंटों में शिबा इनु का बर्न रेट 240% बढ़ गया है. इस बर्निंग में 133,006,651 शिबा इनु को डेड वॉलेट्स में भेजा गया है. 

Shiba Inu बर्निंग को ट्रैक करने वाले प्लेटफॉर्म Shibburn के अनुसार 133 मिलियन SHIB को डेड वॉलेट्स में भेज दिया गया है. इसकी वजह से टोकन की बर्निंग दर 240 प्रतिशत को पार कर गई. वहीं, शिबा इनु के सबसे बड़े प्रतिद्वंदी Dogecoin की कीमत में इजाफा हुआ है. हालांकि यह 1 प्रतिशत की मामूली बढ़त ही है. 


रिपोर्ट के अनुसार, शिबा इनु की इस बर्निंग में 18 ट्रांजैक्शन किए गए हैं. ये ट्रांजैक्शन अलग-अलग कंपनियों और निवेशकों द्वारा किए गए हैं. इन सभी का मकसद टोकन की सर्कुलेशन को मार्केट में से कम करना था. एक दिन पहले भी शिबा इनु की बर्निंग बड़ी मात्रा में की गई थी और इस मीम क्रिप्टोकरेंसी का बर्निंग रेट 345.52% रिकॉर्ड किया गया था. इस दौरान कुल 64,506,471 शिबा इनु बर्न किए गए थे. 

हाल ही में शिबा इनु में रैली देखी गई थी जिसके कारण निवेशक इसकी ओर आकर्षित हुए थे. इसके बाद शिबा इनु की बर्निंग में कमी आ गई थी और डेड वॉलेट्स में भेजे जाने वाले टोकनों की संख्या काफी कम हो गई थी. एक दिन पहले 10 अलग-अलग ट्रांजैक्शंस में लाखों की संख्या में शिबा इनु टोकन बर्न किए गए थे. इसकी वर्तमान कीमत की बात करें तो शिबा इनु में आज 3.87% की बढ़त हुई है. बढ़े हुए बर्निंग रेट का असर इसकी कीमत पर दिखने लगा है. बर्निंग से टोकन सप्लाई में कमी आती है और टोकन की डिमांड मार्केट में बढ़ जाती है. 

Featured Video Of The Day
Kishore Kumar's 96th Birth Anniversary: Pag Ghungroo Song की कहानी जो उनकी रातों की नींद उड़ा दी