2022 क्रिप्टोकरेंसी के लिए अभी तक अच्छा नहीं रहा है. साल की शुरुआत से ही डिजिटल करेंसी की कीमत नीचे आती जा रही है. इसी बीच, इथेरियम ट्रांजैक्शंस को लेकर कुछ चौंकाने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं. एक ट्रांजैक्शंस ट्रैकर वेबसाइट के मुताबिक, बीते महीने यानि कि मई में 12 लाख इथेरियम ट्रांजैक्शन फेल हुए हैं. इससे पहले यानि, अप्रैल में फेल हुए ट्रांजैक्शंस की संख्या से यह संख्या 2 लाख ज्यादा है. मई में फेल हुए ये ट्रांजैक्शन इथेरियम की अभी तक की हिस्ट्री में फेल हुए कुल ट्रांजैक्शन का 2 प्रतिशत है.
क्रिप्टोकरेंसी ट्रांजैक्शन ट्रैकर वेबसाइट Blockchair का डेटा बताता है कि 1 मई से 31 मई के बीच इथेरियम के कुल 12 लाख 28 हजार 131 ट्रांजैक्शन फेल हुए हैं. ट्रांजैक्शंस फेल होने के कई कारण हो सकते हैं. इनमें से कुछ मामलो में गलत सेंडर ने ट्रांजैक्शन को साइन किया होता है. और, अगर कोई नेगेटिव फंड्स भेजने की कोशिश कर रहा है तो भी ट्रांजैक्शन फेल हो सकता है. इसके अलावा अगर सेंडर के पास फंड भेजते समय उस पर लगने वाली पूरी फीस का फंड मौजूद नहीं है तो भी ट्रांजैक्शन फेल हो सकता है.
इथेरियम के ट्रांजैक्शंस में लगने वाली अधिक फीस लम्बे समय से निवेशकों के लिए मुद्दा रहा है. इसे गैस के नाम से जाना जाता है जो कि पिछले दिनों 474.57 gwei तक बढ़ गई है. इथेरियम नेटवर्क पर होने वाले ट्रांजैक्शन पर लगने वाली कंप्यूटेशनल लागत को Gas में मापा जाता है. इसके लिए न्यूनतम ट्रांजैक्शन फीस 21000 गैस है.
वेबसाइट का डेटा बताता है कि 12 लाख से अधिक फेल हुए ट्रांजैक्शन में से 83 हजार ट्रांजैक्शन तो महीने की शुरुआत के पहले 3 दिनों में ही फेल हो चुके थे. इससे पहले मार्च और अप्रैल में 10 लाख ट्रांजैक्शन फेल हुए थे. ये फेल हुए ट्रांजैक्शन सेंडर को गैस फीस में लगने वाला पैसा वापस नहीं करते हैं.
फेल हुए ट्रांजैक्शन में 5 ट्रांजैक्शन 3 इथेरियम के बराबर थे. यानि कि इनकी कीमत 6 हजार डॉलर (लगभग 4 लाख 65 हजार) रुपये थी. ट्रांजैक्शन फेल होने पर उस पर लगने वाली फीस के रूप में सेंडर को बड़ा नुकसान होता है. वर्तमान में क्रिप्टोकरेंसी की गिरती कीमतों और इथेरियम से के फेल होने वाले ट्रांजैक्शन बताते हैं कि निवेशकों को दोहरा नुकसान उठाना पड़ रहा है. वर्तमान में ईथर की कीमत 1 लाख 57 हजार रुपये पर चल रही है. पिछले 24 घंटों में इसकी कीमत में 2.82 प्रतिशत की गिरावट आई है.
मई में 12 लाख से अधिक Ethereum ट्रांजैक्शन हुए फेल!
क्रिप्टोकरेंसी ट्रांजैक्शन ट्रैकर वेबसाइट Blockchair का डेटा बताता है कि 1 मई से 31 मई के बीच इथेरियम के कुल 12 लाख 28 हजार 131 ट्रांजैक्शन फेल हुए हैं
विज्ञापन
Read Time:
3 mins
मार्च और अप्रैल में ETH के 10-10 लाख ट्रांजैक्शन फेल हुए
Featured Video Of The Day
Sambhal Jama Masjid Survey: High Court ने खारिज की मुस्लिम पक्ष की Review Petition
Topics mentioned in this article