पॉल्यूशन फैलाने वाले क्रिप्टो माइनर्स पर न्यूयॉर्क में बैन का कड़ा विरोध

इस बिल का प्रस्ताव डेमोक्रेट Anna Kelles ने दिया है और इसके लिए संबंधित सरकारी कमेटियों से स्वीकृति मिलने का इंतजार किया जा रहा है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
चीन में पिछले वर्ष क्रिप्टो माइनिंग पर बैन लगाया गया था

अमेरिका में कोल से जेनरेट होने वाली इलेक्ट्रिसिटी का इस्तेमाल करने वाले क्रिप्टो माइनर्स पर दो वर्ष का बैन लगाने के बिल का विरोध हो रहा है. इस बिल का प्रस्ताव डेमोक्रेट Anna Kelles ने दिया है और इसके लिए संबंधित सरकारी कमेटियों से स्वीकृति मिलने का इंतजार किया जा रहा है. न्यूयॉर्क राज्य के मेयर के हस्ताक्षर के बाद इस बिल को एक्ट के तौर पर लागू किया जाएगा. 

इस बिल का विरोध करने वालों का कहना है कि क्रिप्टो माइनर्स पर बैन लगाने से पहले उन्हें काम करने का मौका दिया जाना चाहिए. इन माइनर्स पर बैन लगाने से राज्य की इकोनॉमी और रोजगार का नुकसान होगा. इस बिल का एक अन्य डेमोक्रेट और सीनेट की एनवायरमेंटल कंजरवेशन कमेटी के प्रमुख Todd Kaminsky भी विरोध कर रहे हैं. CoinDesk ने Kaminsky के हवाले से कहा, "मुझे वास्तव में नई ग्रीन इकोनॉमी और क्लाइमेट चेंज से लड़ने पर विश्वास है. हमें यह प्रश्न करना चाहिए कि इस कानून से शुरुआती दौर में चल रही एक इंडस्ट्री को नुकसान पहुंचाए बिना क्लाइेट को लेकर हमारे लक्ष्यों को पूरा करने में कितनी मदद मिलेगी. मुझे लगता है कि इससे हमारे राज्य की इकोनॉमी को नुकसान हो सकता है."

चीन में पिछले वर्ष क्रिप्टो माइनिंग पर बैन लगने के बाद से इससे जुड़े अधिकतर लोग अमेरिका, ईरान और कजाकिस्तान जैसे अन्य देशों में काम कर रहे हैं. पिछले वर्ष जुलाई तक बिटकॉइन के माइनर्स में से लगभग 35.4 प्रतिशत अमेरिका में था. इससे अमेरिका क्रिप्टो माइनिंग का एक बड़ा सेंटर बन गया था.

CNBC ने फाउंडरी USA से डेटा के हवाले से पिछले वर्ष रिपोर्ट दी थी कि क्रिप्टो माइनिंग के लिए न्यूयॉर्क, टेक्सस, जॉर्जिया और केंटकी को अधिक पसंद किया जाता है. अमेरिका में बिटकॉइन माइनर्स में से लगभग न्यूयॉर्क में लगभग 19.9 प्रतिशत, केंटकी में 18.7 प्रतिशत, जॉर्जिया में 17.3 प्रतिशत और टेक्सस में लगभग 14 प्रतिशत थे. अमेरिका में हाल ही में क्रिप्टो सेगमेंट से जुड़ा एक एग्जिक्यूटिव ऑर्डर जारी हुआ था. इसमें फेडरल रिजर्व से सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी लॉन्च करने की संभावना पर विचार करने के लिए भी कहा गया था. कुछ अन्य देश भी इलेक्ट्रिसिटी की अधिक खपत के कारण क्रिप्टो माइनिंग पर सख्ती करने की तैयारी कर रहे हैं. 
 

Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News