अब अबु धाबी में भी ऑपरेट कर सकेगा Kraken क्रिप्टो एक्सचेंज, मिला लाइसेंस

पिछले महीने की शुरुआत में UAE के प्रधानमंत्री Sheikh Mohammed bin Rashid Al Maktoum ने वर्चुअल एसेट्स के लिए एक बिल पर हस्ताक्षर कर कानून बनाया था

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
UAE इस सेगमेंट को रेगुलेशन के जरिए आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहा है

अबु धाबी ग्लोबल मार्केट (ADGM) ने बताया है कि उसने Kraken Group को फाइनेंशियल फ्री जोन में एक वर्चुअल एसेट एक्सचेंज चलाने का लाइसेंस दिया है. ADGM ने बताया कि Kraken संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में फुल फाइनेंस लाइसेंस हासिल करने वाला पहला वर्चुअल एसेट्स एक्सचेंज है. Kraken का लक्ष्य UAE की करेंसी दिरहम में रेगुलेटेड फंडिंग, ट्रेडिंग और कस्टोडियल सर्विसेज के जरिए वर्चुअल एसेट्स का एक्सेस उपलब्ध कराना है. 

Kraken Group की शुरुआत 11 वर्ष पहले हुई थी. इसके पास लगभग 60 देशों में 90 लाख से अधिक कस्टमर्स हैं. UAE का मुख्य बिजनेस हब दुबई भी क्रिप्टोकरेंसी फर्मों को आकर्षित कर रहा है. पिछले महीने की शुरुआत में UAE के प्रधानमंत्री Sheikh Mohammed bin Rashid Al Maktoum ने वर्चुअल एसेट्स के लिए एक बिल पर हस्ताक्षर कर कानून बनाया था. इसके साथ ही क्रिप्टो सेगमेंट पर नियंत्रण के लिए वर्चुअल एसेट रेगुलेटरी अथॉरिटी ( VARA) बनाई गई थी. नए कानून का उल्लंघन करने वालों को सजा देने का अधिकार भी VARA के पास है. यह उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाने के अलावा और उनके कारोबार को बंद कर सकती है. बहुत से देशों के क्रिप्टोकरेंसीज को लेकर आशंका जताने के बावजूद UAE इस सेगमेंट को रेगुलेशन के जरिए आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहा है. 

कानून के तहत, दुबई के निवासियों को क्रिप्टो से जुड़ी एक्टिविटीज में शामिल होने से पहले  VARA के पास रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके अलावा क्रिप्टो एक्सचेंज जैसे वर्चुअल एसेट्स से जुड़े कारोबारों को भी VARA को डिटेल्स देनी होंगी. दुबई में क्रिप्टो सेगमेंट से जुड़े कानून को लागू करने का उद्देश्य इंटरनेशनल स्टैंडर्ड्स को लागू करना और इस इंडस्ट्री को बढ़ाना है. इससे क्रिप्टो इनवेस्टर्स के लिए सुरक्षा और पारदर्शिता को भी पक्का किया जाएगा.

इस महीने की शुरुआत में बड़े क्रिप्टो एक्सचेंजों में शामिल Binance को भी अबु धाबी में क्रिप्टोकरेंसीज सहित डिजिटल एसेट्स के ब्रोकर और डीलर के तौर पर ऑपरेट करने के लिए जरूरी अप्रूवल मिला था. Binance के पास संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के तीन रीजंस में सर्विसेज देने के लिए लाइसेंस मौजूद है. अन्य रीजंस में दुबई और बहरीन हैं. Binance इसके साथ ही दुबई वर्ल्ड ट्रेड सेंटर (DWTC) में एक ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी हब बनाने में भी मदद करेगा. 
 

Featured Video Of The Day
Income Tax Appellate Tribunal के अध्यक्ष ने Tax System की समस्याओं को किया रेखांकित